पटना: इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. सत्ताधारी दल जदयू की ओर से बड़े पैमाने पर वर्चुअल रैली की तैयारी हो रही है. अभी हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए वर्चुअल सम्मेलन भी किया था, लेकिन अब नीतीश कुमार भी वर्चुअल रैली करने वाले हैं.
चुनावी साल में बीजेपी सक्रिय नजर आ रही है. पार्टी लगातार वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों से संपर्क साध रही है. कुछ दिनों पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहली वर्चुअल रैली बिहार से ही शुरू की. अब नीतीश कुमार भी वर्चुअल रैली करने वाले हैं. जिसको लेकर पार्टी की तरफ से तैयारियां चल रही हैं.
अभी तय नहीं हुई तारीख
हालांकि, अभी तक डेट की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक जुलाई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई वर्चुअल रैली करेंगे. वर्चुअल रैली के साथ मुख्यमंत्री जिलों में जाकर अब उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम भी करेंगे. पार्टी प्रवक्ता अरविंद निषाद के अनुसार नीतीश कुमार इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से जनता के बीच जाएंगे और पार्टी उसकी तैयारी जोर शोर से कर रही है.
होगा पिछले 15 सालों का जिक्र
पार्टी प्रवक्ता अरविंद निषाद की मानें तो फेसबुक और अन्य सोशल साइट्स के माध्यमों से जेडीयू के नेता माहौल बनाने में लगे हुए हैं. प्रवक्ता के अनुसार जनता के बीच 15 सालों के कामकाज की चर्चा तो होगी ही. साथ ही आरजेडी की 'पति-पत्नी की सरकार' के 15 सालों के कामकाज से तुलना भी की जाएगी.
प्रचार में लालू-राबड़ी शासन पर होगा हमला
बता दें कि विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में संभावित हैं. चुनाव आयोग की तरफ से भी जोर-शोर से तैयारी चल रही है. ऐसे में सत्ताधारी जेडीयू चुनाव तैयारी को लेकर अपनी पूरी ताकत लगाने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी नेताओं से ही संवाद कर रहे थे, लेकिन अब सीधे लोगों से जुड़ेगे और अपनी बात पहुंचाएंंगे.