पटना: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के चौथे फेज के लिए जेडीयू के स्टार प्रचारकों की लिस्ट (JDU star campaigners List ) जारी हो गई है. तीन फेज के लिए जो लिस्ट जारी की गई थी उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम शामिल नहीं था. इसको लेकर आरसीपी सिंह ने कड़े तेवर दिखाए थे, उसके बाद जदयू की तरफ से सफाई दी गई थी कि नीतीश कुमार वर्चुअल प्रचार करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह भी प्रचार करने जाएंगे.
ये भी पढ़ें- UP में अखिलेश यादव के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे नागमणि, शहीद जगदेव जयंती के बाद अभियान की शुरुआत
अब चौथे फेज के लिए स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम शामिल किया गया है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद की ओर से जारी की गई 15 नेताओं की सूची इस प्रकार से है.
- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू
- आरसीपी सिंह, केंद्रीय मंत्री
- के सी त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव, जेडीयू
- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष संसदीय बोर्ड, जेडीयू
- राम नाथ ठाकुर, राज्य सभा महासचिव, जेडीयू
- संजय झा, राष्ट्रीय महासचिव एवं मंत्री बिहार सरकार
- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार
- मौलाना गुलाम रसूल बलियावी, राष्ट्रीय महासचिव, जेडीयू
- जमां खान, मंत्री, बिहार सरकार
- रवींद्र प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय सचिव, जेडीयू
- अनूप सिंह पटेल, यूपी अध्यक्ष, जेडीयू
- आर पी चौधरी, नेता, जेडीयू
- संजय कुमार, अध्यक्ष, युवा जेडीयू
- डॉ. भरत पटेल, नेता, जेडीयू
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार कर नीतीश कुमार के लिए खूब वोट मांगे थे, लेकिन वही नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव प्रचार करेंगे. दरअसल, पिछली बार 2017 में जेडीयू ने आखिरी वक्त में यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था. तब बिहार में नीतीश कुमार महागठबंधन का हिस्सा थे. 2012 में जेडीयू ने अकेले दम पर 220 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन एक भी सीट नहीं मिली. वहीं, 2007 में जेडीयू ने एनडीए के साथ 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से सिर्फ जौनपुर में जीत मिली.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP