पटनाः झारखंड में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को रिम्स के निदेशक के आवास में शिफ्ट करने पर जदयू ने निशाना साधा है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सरकार में भागीदार होने के कारण लालू प्रसाद यादव पर झारखंड सरकार मेहरबान है. उन्होंने कहा कि नियम और कायदे कानून को ठेंगा दिखाया जा रहा है.
प्रवक्ता राजीव रंजन कहा कि एक तरफ जहां कोविड मरीजों के लिए बेड नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ सजायफ्ता लालू प्रसाद यादव को निदेशक का आवास ही मुहैया कराया गया है.
निदेशक के आवास में शिफ्ट करने पर अपत्ति
लालू प्रसाद यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड से निदेशक के आवास में शिफ्ट करने पर सियासत शुरू हो गई है. बिहार में प्रमुख सत्ताधारी दल जदयू ने निशाना साधा है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सत्ता का बेरहम चेहरा ही है कि लालू यादव सजायफ्ता होते हुए भी वीआईपी कल्चर से दूर नहीं हैं. झारखंड सरकार में साझीदार होने के कारण लालू प्रसाद यादव नियम कायदे को ठेंगा दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार : आज राहुल गांधी की कांग्रेस नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग
लालू की सुरक्षा को लेकर लिया गया फैसला
बता दें कि लालू प्रसाद यादव के तीन सेवादारों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सुरक्षा को लेकर निदेशक के आवास में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया. लेकिन उस पर भी सियासत होने लगी है. पहले भी लालू प्रसाद यादव के बैठक और पार्टी करने को लेकर कई आरोप लगाए जाते रहे हैं.