पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. आज एक बार फिर से सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी एकजुटता से कुछ मिलने वाला नहीं है, इसलिए नीतीश कुमार कल्याण बिगहा में कुटिया बनवा लें. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर जदयू के प्रवक्ता हेमराज राम ने पलटवार किया है.
इसे भी पढ़ेंः 'नीतीश ऐसे कैरेक्टर के पॉलिटीशियन जो 'कहते' हैं उसे नहीं करते और जिसे 'नहीं' कह दें उसे पक्का करते हैं'
"पगड़ी बांधते-बांधते सम्राट चौधरी की मानसिक स्थिति खराब होती जा रही है. हमेशा विवादित बयान देना और हमेशा अनाप-शनाप बकना, यह किसी राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष का बयान बचकाना बयान माना जाएगा. यदि नीतीश कुमार से डर नहीं है तो बीजेपी के नेता बेचैन क्यों हैं."- हेमराज राम, जदयू प्रवक्ता
भाजपा नेताओं की नींद हराम हो गईः जदयू प्रवक्ता हेमराज राम ने कहा जो व्यक्ति विपक्षी एकजुटता के सूत्रधार हों उस व्यक्ति का फोटो देखने से भाजपा नेताओं की नींद हराम हो गई है. दिल्ली से लेकर पटना तक के भाजपा नेता अनाप-शनाप बक रहे हैं. दिन-रात नीतीश कुमार का सपना देख रहे हैं. नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता की जो मुहिम चलाई है उससे इंडिया गठबंधन इतना मजबूत हुआ है कि सत्ता में आने का सपना देखना छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि साफ लग रहा है कि भाजपा नेता हताशा में हैं.
क्या कहा था सम्राट चौधरी ने : नीतीश को I.N.D.I.A का संयोजक बनाने की चर्चा चल रही है. नीतीश ने कहा था कि उन्हें संयोजक नहीं बनना है. सम्राट चौधरी ने नीतीश के इसी जवाब पर तंज कसते हुए कहा कि उनके मन में था कि वह देश के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनेंगे. वह पूरा नहीं हुआ अब तो मुख्यमंत्री को विचार करना चाहिए. उन्हें नालंदा चल जाना चाहिए और वहां कुटिया बनाकर विश्राम करना चाहिए. सम्राट चौधरी ने कहा- ''नीतीश जी अगर पीएम नहीं बनना चाहते हैं तो हम उन्हें कल्याण बीघा में एक छोटी सी कुटिया बनवा देते हैं. कब शिफ्ट करेंगे वो सिर्फ तारीख बताएं."