पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इन दिनों बाढ़, कोरोना और भ्रष्टाचार को लेकर ट्वीट कर लगातार बिहार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को लालू यादव के ट्वीट पर जेडीयू ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव को अपने कार्यकाल और नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल की तुलना करनी चाहिए. इससे उनको जमीनी हकीकत का आभास हो जाएगा.
रोगियों को सुविधा नहीं मिलने पर उठाए सवाल
बिहार में कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार जारी है. साथ ही प्रदेश इन दिनों बाढ़ का दंश भी झेल रहा है. जिसे लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बिहार की खस्ताहाल स्थिति को लेकर लगातार ट्वीट कर सरकार को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं. वहीं अब लालू के ट्वीट पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव को बिहार के विकास से जलन हो रही है.
'अपने गिरेबान में झांकें लालू'
राजीव रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास के क्षेत्र में नई इबारत लिखने का काम किया है. लालू यादव को अपने 15 साल के कार्यकाल की तुलना नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल से करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लालू को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. सजायाफ्ता होने के बाद भी लालू यादव राजसी जिंदगी बिता रहे हैं.