पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. आरजेडी ने सुशासन सरकार पर हमला बोला है. इस पर जेडीयू खेमे से प्रवक्ता राजीव रंजन ने बचाव किया है. राजीव रंजन ने कहा है कि आरजेडी को दोष निकालने से पहले ये बताना चाहिए कि उन्होंने अपने दौर में क्या किया.
प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि बिहार की जनता भी ये बात मानती है कि बीते 15 सालों में बिहार में जो विकास हुआ है वह आजादी के बाद के कई सालों में नहीं हुआ था. दिल्ली में नीतीश और शाह के साथ आने से एनडीए का पलड़ा भारी हो गया है इसलिए महागठबंधन में बेचैनी मची हुई है और नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं नीतीश कुमार- शिवानंद तिवारी
आरजेडी ने पोस्टर से मांगा हिसाब
दरअसल, आरजेडी ने बिहार की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा है. इसपर जेडीयू की ओर से प्रवक्ता राजीव रंजन ने जवाब दिया है. प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि शिवानंद तिवारी और उनकी पार्टी को दिल्ली की जनता घास तक नहीं डालने वाली है.