ETV Bharat / state

राम जन्मभूमि पूजन पर बोले JDU प्रवक्ता- आज से हुई नए युग की शुरुआत - बिहार राजनीति की खबर

रामजन्म भूमि पूजन को लेकर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि ये दिन ऐतिहासिक है. इसके बाद से इस मुद्दे पर राजनीति खत्म हो जाएगी.

rajeev ranjan
rajeev ranjan
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 12:25 PM IST

पटना: आज यानी बुधवार का दिन ऐतिहासिक माना जा रहा है. आज रामजन्म भूमि का पूजन होने जा रहा है. इसको लेकर सभी पार्टियों की ओर से प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. जदयू ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. प्रधानमंत्री और देश के कई गणमान्य लोग अयोध्या में करोड़ों लोगों के आराध्य देव भगवान राम की मंदिर की आधारशिला रखने के साथ निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासत का कोई स्थान नहीं रह गया. उन्होंने कहा कि आज मंदिर निर्माण के शिलान्यास होने से सारा विवाद शांत हो जाएगा.

'492 साल बाद इतिहास करवट ले रहा है'
राजीव रंजन ने कहा 492 साल के बाद इतिहास करवट ले रहा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण को लेकर किसी तरह की सियासत नहीं होनी चाहिए और एक नए युग की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर बिहार में भी जबरदस्त उत्साह है. जदयू नेताओं ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही भव्य राम मंदिर जल्द से जल्द बने इसकी मांग करते रहे हैं.

'राम मंदिर से बिहार की भी चर्चा'
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर आडवाणी जी जब रथयात्रा लेकर बिहार पहुंचे थे तो लालू यादव की सरकार ने रोका था. आडवाणी जी की गिरफ्तारी भी हुई थी. उन्होंने कहा कि ऐसे बिहार के सभी दलों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया था. आज करोड़ों लोगों का सपना सच हो रहा है. इसलिय जदयू नेता भी आज के दिन को नए युग की शुरुआत बता रहे हैं.

पटना: आज यानी बुधवार का दिन ऐतिहासिक माना जा रहा है. आज रामजन्म भूमि का पूजन होने जा रहा है. इसको लेकर सभी पार्टियों की ओर से प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. जदयू ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. प्रधानमंत्री और देश के कई गणमान्य लोग अयोध्या में करोड़ों लोगों के आराध्य देव भगवान राम की मंदिर की आधारशिला रखने के साथ निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासत का कोई स्थान नहीं रह गया. उन्होंने कहा कि आज मंदिर निर्माण के शिलान्यास होने से सारा विवाद शांत हो जाएगा.

'492 साल बाद इतिहास करवट ले रहा है'
राजीव रंजन ने कहा 492 साल के बाद इतिहास करवट ले रहा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण को लेकर किसी तरह की सियासत नहीं होनी चाहिए और एक नए युग की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर बिहार में भी जबरदस्त उत्साह है. जदयू नेताओं ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही भव्य राम मंदिर जल्द से जल्द बने इसकी मांग करते रहे हैं.

'राम मंदिर से बिहार की भी चर्चा'
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर आडवाणी जी जब रथयात्रा लेकर बिहार पहुंचे थे तो लालू यादव की सरकार ने रोका था. आडवाणी जी की गिरफ्तारी भी हुई थी. उन्होंने कहा कि ऐसे बिहार के सभी दलों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया था. आज करोड़ों लोगों का सपना सच हो रहा है. इसलिय जदयू नेता भी आज के दिन को नए युग की शुरुआत बता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.