ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'जब सरकार में थे.. तब क्यों नहीं जहरीली शराब से मौत पर सवाल उठाते थे', BJP पर JDU का पलटवार

बिहार में शराब से मौत पर मुआवजा देने के सरकार के फैसले पर विपक्ष ने सवाल उठाए तो महागठबंधन ने भी पलटवार किया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आज जो बीजेपी के नेता सवाल उठा रहे हैं, उनको याद रखना चाहिए कि शराबबंदी के फैसले सभी दलों की सहमति के आधार पर लिए गए थे. शराबबंदी के कारण महिलाओं के खिलाफ अपराध में काफी कमी आई है.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 9:16 AM IST

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार

पटना: बिहार में जहरीली शराब से मौत मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है. मृतक के परिजनों को चार लाख मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने बयान दिया कि बीजेपी के दबाव में सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है लेकिन मुआवजा देने की नीयत पर सवाल भी खड़ा किया है. साथ ही शराब पीने के मामले में बंद लोगों की रिहाई की मांग भी की है. अब सुशील मोदी को जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जवाब दिया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy: 'BJP के दबाव में नीतीश सरकार ने मुआवजा देने का लिया फैसला'.. सुशील कुमार मोदी

सुशील मोदी को नीरज कुमार ने दिया जवाब: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने निशाना साधते हुए कहा कि शराबबंदी महिलाओं की मांग पर लागू की गई थी और आंकड़े गवाह है कि महिला अपराध में कमी आई है. महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है और तमाम राजनीतिक दलों का विहित संकल्प है. संकल्प पर राज्य में शराब बंदी लागू है. नीरज कुमार ने कहा कि जब बीजेपी हमारे साथ सरकार में शामिल थी, तब क्यों नहीं शराबबंदी को वापस लेने की मांग की.

"सुशील मोदी जी सवाल आप के कोटे में हैं कि जब आप बिहार में सत्ता में थे. एनडीए जब सत्ता में थी, जब 23 महीने के बाद आदरणीय नरेंद्र मोदी और अमित शाह नीतीश कुमार जी के दरबार में नतमस्तक होकर सरकार में शामिल हुए और उस दौरान जहरीली शराब के मामले में मुआवजे की आवाज उठाने में गुरेज करते रहे. हां नीतीश कुमार की यह मान्यता है कि जबसे शराबबंदी हुई है, तब से मुआवजा देने की योजना लागू करना यह बताता है कि ना तो वोट के लिए और ना ही दूसरे मकसद के लिए मकसद केवल यह है आर्थिक रूप से विपन्न परिवार को कोई सहायता मिल जाए तो वह बेहतर होगा"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार

पटना: बिहार में जहरीली शराब से मौत मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है. मृतक के परिजनों को चार लाख मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने बयान दिया कि बीजेपी के दबाव में सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है लेकिन मुआवजा देने की नीयत पर सवाल भी खड़ा किया है. साथ ही शराब पीने के मामले में बंद लोगों की रिहाई की मांग भी की है. अब सुशील मोदी को जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जवाब दिया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Hooch Tragedy: 'BJP के दबाव में नीतीश सरकार ने मुआवजा देने का लिया फैसला'.. सुशील कुमार मोदी

सुशील मोदी को नीरज कुमार ने दिया जवाब: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने निशाना साधते हुए कहा कि शराबबंदी महिलाओं की मांग पर लागू की गई थी और आंकड़े गवाह है कि महिला अपराध में कमी आई है. महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है और तमाम राजनीतिक दलों का विहित संकल्प है. संकल्प पर राज्य में शराब बंदी लागू है. नीरज कुमार ने कहा कि जब बीजेपी हमारे साथ सरकार में शामिल थी, तब क्यों नहीं शराबबंदी को वापस लेने की मांग की.

"सुशील मोदी जी सवाल आप के कोटे में हैं कि जब आप बिहार में सत्ता में थे. एनडीए जब सत्ता में थी, जब 23 महीने के बाद आदरणीय नरेंद्र मोदी और अमित शाह नीतीश कुमार जी के दरबार में नतमस्तक होकर सरकार में शामिल हुए और उस दौरान जहरीली शराब के मामले में मुआवजे की आवाज उठाने में गुरेज करते रहे. हां नीतीश कुमार की यह मान्यता है कि जबसे शराबबंदी हुई है, तब से मुआवजा देने की योजना लागू करना यह बताता है कि ना तो वोट के लिए और ना ही दूसरे मकसद के लिए मकसद केवल यह है आर्थिक रूप से विपन्न परिवार को कोई सहायता मिल जाए तो वह बेहतर होगा"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.