पटना: बिहार सरकार की ओर से 120000 से अधिक शिक्षक नियुक्ति पत्र का आज वितरण हो रहा है. इसको लेकर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि देश में आजादी के बाद एक विज्ञापन से इतने बड़े स्तर पर बहाली पहली बार हो रही है. उन्होंने कहा कि जिन एक लाख 20 हजार युवाओं को आज नियुक्ति पत्र मिलगा, उनमें 88 फीसदी बिहार के रहने वाले हैं.
88 फीसदी बिहार और 12 फीसदी अन्य राज्य के युवा: नीरज कुमार ने कहा कि 120336 शिक्षकों की बहाली हो रही है, इसमें 48% महिला शिक्षक है. 88% बिहार के रहने वाले हैं, जबकि 12 प्रतिशत युवा अन्य राज्यों के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं के मेधा पर विपक्ष के लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह फर्जी बहाली है. इन शिक्षकों की योग्यता पर सवाल खड़ा किया जा रहा है, जोकि वास्तव में बिहार की मेधा पर बौद्धिक और राजनीतिक हमला है.
नीरज कुमार ने बीजेपी को घेरा: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार से बाहर केवल 12% शिक्षकों की ही बहाली हुई है, उसमें केरल, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और असम के अभ्यर्थी हैं. नीरज ने केंद्र को घेरते हुए कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री की ओर से 51000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया है. 51 हजार में केवल 133 बिहार के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया, जबकि बिहार सरकार नियुक्ति पत्र बांटने में आज रिकॉर्ड बनाने जा रही है.
"आजाद भारत के इतिहास में 2023 में युवाओं को रोजगार देने के मामले में बिहार का ऐतिहासिक कदम है. एक तरफ हाल में ही केंद्र सरकार ने नियुक्ति पत्र बांटा. जिसमें 51 हजार में मात्र 133 बिहार के हैं. दूसरी तरफ बिहार 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों की बहाली कर रही है, जिसमें 88 फीसदी युवा बिहार के हैं"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
ये भी पढ़ें: Bihar Teacher Recruitment: इतिहास रचने जा रहा बिहार, आज 120336 सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
ये भी पढ़ें: शिक्षक नियुक्ति को लेकर क्रेडिट लेने की होड़, पोस्टर में सिर्फ CM को जगह, RJD बोला- 'तेजस्वी बन रहा है बिहार'