ETV Bharat / state

'नहीं मिला बिहार को विशेष पैकेज', JDU का अमित शाह पर पलटवार- विकास के लिए सीमांचल की जनता नीतीश के साथ

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने अमित शाह पर हमला बोला (JDU spokesperson Neeraj Kumar attacks Amit Shah) है. उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी बिहार में है, नीतीश कुमार ने किया है. केंद्र सरकार इस अपनी उपलब्धि बताने की कोशिश कर रही है लेकिन जनता सब जानती है. 2014 से ही पूर्णिया की जनता इस क्षेत्र में बीजेपी को जवाब देती रही है और आगे भी सीमांचल में कुछ भी कर लें जनता उनको साथ नहीं देगी.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/24-September-2022/br-pat-02-jdyupc-pkg-bh10040_24092022124601_2409f_1664003761_176.jpg
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/24-September-2022/br-pat-02-jdyupc-pkg-bh10040_24092022124601_2409f_1664003761_176.jpg
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 2:17 PM IST

पटना: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पहले दिन उन्होंने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित किया, वहीं दूसरे दिन किशनगंज में कार्यक्रम है. महागठबंधन के नेता पूर्णिया में उनके भाषण को लेकर हमलावर है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU spokesperson Neeraj Kumar) ने कहा कि अमित शाह का टैग लाइन हैं झूठ बोलना और वो बिहार आकर झूठ बोल रहे हैं. हर बार उन्होंने बिहार के युवाओं को ठगा है. उम्मीद थी कि बिहार की जनता के बीच अपने 8 साल के कार्यकाल की चर्चा करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: 'जिस देश का गृहमंत्री जुमलेबाज हो, उसका भविष्य क्या होगा.. अब तो भाजपा मुक्त भारत ही एक मात्र विकल्प'


नीरज कुमार ने अमित शाह पर हमला बोला: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी 2014 के चुनावों में पूर्णिया में चारों खाने चित हुई थी. अमित शाह लगभग 30 मिनट बोले और क्या बोले बस नीतीश, लालू, राजद, ताली बजाओ बस यही बोल रहे थे. हम लोग पहले से बोल रहे थे कि बिहार में सांप्रदायिकता की राजनीति करने आ रहे हैं, और वही किए. नीरज कुमार ने कहा कि अमित शाह जी सुन लीजिए. बिहार में बीजेपी का प्रयोग नहीं चलेगा.

केंद्र से नहीं मिला बिहार को विशेष पैकेज: नीरज कुमार ने कहा कि अमित शाह और बीजेपी के नेता महागठबंधन बनने के बाद किस तरह डरे हुए हैं, ये जनता भी देख रही है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया आते हैं तो हवाई अड्डा की बात करते हैं और दरभंगा में जो हवाई अड्डा बना है, उसके हाल पर चर्चा नहीं करते हैं कि किस तरह वहां यात्रियों से दिल्ली जाने का किराया 25 हजार रुपए तक लिया जा रहा है. उन्होंने साफ-साफ कहा की जनता इनकी बातों को जान गई है और यही कारण है कि जनता से पैरवी कर उन्हें ताली बजवाना पड़ रहा है. नीरज कुमार ने कहा कि केंद्र ने कभी भी बिहार को विशेष पैकेज ( special package to Bihar) नहीं दिया. जो घोषणा की गई एक लाख 25 हजार करोड़ का उसे पहले की योजना के जोड़कर घालमेल किया गया.

"सत्ता में रहने के लिए केंद्र हमेशा अपने बुनियादी नीतियों से समझौता करता है. जैसे जनसंख्या नियंत्रण कानून हो या जातीय जनगणना हो. अगर नहीं करवाना था तो हाथ क्यों खड़ा किया, सत्ता के लिए. पैरवी से ताली बजवाने की राजनीती बीजेपी ने शुरू किया है. बता देना चाहते हैं कि राज्य सरकार की उपलब्धियों को अपनी उपलब्धि ना बताएं. जब भी भारत के प्रथम नागरिक का नाम लें तो सम्मान से लें"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

ये भी पढ़ें: 'नीतीश और लालू से आपको डरने की जरूरत नहीं, मोदी सरकार साथ है'

पटना: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पहले दिन उन्होंने पूर्णिया में जनसभा को संबोधित किया, वहीं दूसरे दिन किशनगंज में कार्यक्रम है. महागठबंधन के नेता पूर्णिया में उनके भाषण को लेकर हमलावर है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU spokesperson Neeraj Kumar) ने कहा कि अमित शाह का टैग लाइन हैं झूठ बोलना और वो बिहार आकर झूठ बोल रहे हैं. हर बार उन्होंने बिहार के युवाओं को ठगा है. उम्मीद थी कि बिहार की जनता के बीच अपने 8 साल के कार्यकाल की चर्चा करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: 'जिस देश का गृहमंत्री जुमलेबाज हो, उसका भविष्य क्या होगा.. अब तो भाजपा मुक्त भारत ही एक मात्र विकल्प'


नीरज कुमार ने अमित शाह पर हमला बोला: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी 2014 के चुनावों में पूर्णिया में चारों खाने चित हुई थी. अमित शाह लगभग 30 मिनट बोले और क्या बोले बस नीतीश, लालू, राजद, ताली बजाओ बस यही बोल रहे थे. हम लोग पहले से बोल रहे थे कि बिहार में सांप्रदायिकता की राजनीति करने आ रहे हैं, और वही किए. नीरज कुमार ने कहा कि अमित शाह जी सुन लीजिए. बिहार में बीजेपी का प्रयोग नहीं चलेगा.

केंद्र से नहीं मिला बिहार को विशेष पैकेज: नीरज कुमार ने कहा कि अमित शाह और बीजेपी के नेता महागठबंधन बनने के बाद किस तरह डरे हुए हैं, ये जनता भी देख रही है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया आते हैं तो हवाई अड्डा की बात करते हैं और दरभंगा में जो हवाई अड्डा बना है, उसके हाल पर चर्चा नहीं करते हैं कि किस तरह वहां यात्रियों से दिल्ली जाने का किराया 25 हजार रुपए तक लिया जा रहा है. उन्होंने साफ-साफ कहा की जनता इनकी बातों को जान गई है और यही कारण है कि जनता से पैरवी कर उन्हें ताली बजवाना पड़ रहा है. नीरज कुमार ने कहा कि केंद्र ने कभी भी बिहार को विशेष पैकेज ( special package to Bihar) नहीं दिया. जो घोषणा की गई एक लाख 25 हजार करोड़ का उसे पहले की योजना के जोड़कर घालमेल किया गया.

"सत्ता में रहने के लिए केंद्र हमेशा अपने बुनियादी नीतियों से समझौता करता है. जैसे जनसंख्या नियंत्रण कानून हो या जातीय जनगणना हो. अगर नहीं करवाना था तो हाथ क्यों खड़ा किया, सत्ता के लिए. पैरवी से ताली बजवाने की राजनीती बीजेपी ने शुरू किया है. बता देना चाहते हैं कि राज्य सरकार की उपलब्धियों को अपनी उपलब्धि ना बताएं. जब भी भारत के प्रथम नागरिक का नाम लें तो सम्मान से लें"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

ये भी पढ़ें: 'नीतीश और लालू से आपको डरने की जरूरत नहीं, मोदी सरकार साथ है'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.