ETV Bharat / state

Bihar Politics: हेलीकॉप्टर मुद्दे पर नीरज कुमार ने पूछा- 'संजय जायसवाल राजभवन के प्रवक्ता हो गए हैं क्या?'

बीजेपी सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने राज्यपाल के हेलीकॉप्टर मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार को घेरा. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यपाल दलित वर्ग से आते हैं इसलिए सरकार उनके साथ ऐसा कर रही है. इसपर जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राजभवन सचिवालय से अभी तक इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

जदयू प्रवक्ता नीरज ने संजय जायसवाल पर पलटवार किया
जदयू प्रवक्ता नीरज ने संजय जायसवाल पर पलटवार किया
author img

By

Published : May 22, 2023, 4:57 PM IST

राज्यपाल के हेलीकॉप्टर मुद्दे को लेकर सियासत

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को हेलीकॉप्टर मुहैया नहीं कराने को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि राज्यपाल दलित वर्ग से आते हैं इसलिए सरकार ने हेलीकॉप्टर मुहैया नहीं कराई. इसपर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि संजय जायसवाल राजभवन के प्रवक्ता हो गये हैं क्या! अभी तक महामहिम सचिवालय के तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आ जाता है. तबतक उनके बयान का कोई महत्व नहीं है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics:'राज्यपाल के बैठने से नीतीश का हेलीकॉप्टर अपवित्र हो जाएगा'- संजय जायसवाल

नीरज का संजय जायसवाल पर पलटवार: संजय जायसवाल के आरोप पर जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राजभवन सचिवालय के तरफ से अभी तक इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल अब नई दायित्व में आ गए हैं. वे राजभवन के प्रवक्ता हो गये है क्या! नीरज ने संजय जयसवाल पर अटैक करते हुए कहा है कि आप लोगों ने बाबू जगजीवन राम के नाम पर छात्रावास योजना जो चल रहे थे, उसे बंद कर दिया. इसलिए संजय जायसवाल के बयान का कोई महत्व नहीं है.

''महामहिम के पद को भी इस तरह से राजनीतिक दायरे में ला रहे हैं. ये कैसे फर्जी सनातनी है. फर्जी हिंदू हैं. हिंदू को जाति के आधार पर बांट रहे हैं. क्या बीजेपी राज भवन और सरकार के बीच टकराव कराना चाहती है. टकराव तो होने वाला नहीं है.''- नीरज कुमार, प्रवक्ता, जेडीयू

हिंदू को जाति के आधार पर बांट रहे हैं: नीरज कुमार ने कहा कि जब तक की महामहिम सचिवालय के तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आ जाता है. तबतक संजय जायसवाल के बयान का कोई महत्व नहीं है. क्या राज भवन की ओर से उन्हें बोलने के लिए अधिकृत किया गया है. अगर ऐसा है तो लेटर दिखाइएगा.

राज्यपाल के हेलीकॉप्टर मुद्दे को लेकर सियासत

पटना: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को हेलीकॉप्टर मुहैया नहीं कराने को लेकर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि राज्यपाल दलित वर्ग से आते हैं इसलिए सरकार ने हेलीकॉप्टर मुहैया नहीं कराई. इसपर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि संजय जायसवाल राजभवन के प्रवक्ता हो गये हैं क्या! अभी तक महामहिम सचिवालय के तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आ जाता है. तबतक उनके बयान का कोई महत्व नहीं है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics:'राज्यपाल के बैठने से नीतीश का हेलीकॉप्टर अपवित्र हो जाएगा'- संजय जायसवाल

नीरज का संजय जायसवाल पर पलटवार: संजय जायसवाल के आरोप पर जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राजभवन सचिवालय के तरफ से अभी तक इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल अब नई दायित्व में आ गए हैं. वे राजभवन के प्रवक्ता हो गये है क्या! नीरज ने संजय जयसवाल पर अटैक करते हुए कहा है कि आप लोगों ने बाबू जगजीवन राम के नाम पर छात्रावास योजना जो चल रहे थे, उसे बंद कर दिया. इसलिए संजय जायसवाल के बयान का कोई महत्व नहीं है.

''महामहिम के पद को भी इस तरह से राजनीतिक दायरे में ला रहे हैं. ये कैसे फर्जी सनातनी है. फर्जी हिंदू हैं. हिंदू को जाति के आधार पर बांट रहे हैं. क्या बीजेपी राज भवन और सरकार के बीच टकराव कराना चाहती है. टकराव तो होने वाला नहीं है.''- नीरज कुमार, प्रवक्ता, जेडीयू

हिंदू को जाति के आधार पर बांट रहे हैं: नीरज कुमार ने कहा कि जब तक की महामहिम सचिवालय के तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आ जाता है. तबतक संजय जायसवाल के बयान का कोई महत्व नहीं है. क्या राज भवन की ओर से उन्हें बोलने के लिए अधिकृत किया गया है. अगर ऐसा है तो लेटर दिखाइएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.