पटनाः आरजेडी की बैठक में कार्यकर्ताओं को तेजस्वी ने 2021 में किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कहने पर जदयू ने तंज कसा है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा पाखंड करने की जगह तेजस्वी आत्ममंथन करें. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा राजनीतिक दल के एक बड़े नेता होने के नाते उनकी जिम्मेवारी भी है. लेकिन वे वक्त पर गायब रहे हैं.
कार्यकर्ताओं पर ठीकरा न फोड़ें तेजस्वी
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, राजनीतिक दल के एक बड़े नेता होने के नाते उनकी कई जिम्मेवारियां हैं. लेकिन संगठनात्मक चुनाव से लेकर विधानसभा सत्र और आपदा के समय भी तेजस्वी बिहार से गायब रहे हैं. राजीव रंजन ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अपेक्षाओं से अधिक उन्हें सीट मिले हैं. उसके बावजूद एक बार फिर बिहार से लंबे समय तक गायब रहे. अब कार्यकर्ताओं पर हार के लिए ठीकरा फोड़ने की जगह आत्ममंथन करना चाहिए.
खत्म नहीं हो रही जदयू-आरजेडी के बीच बयानबाजी
विधानसभा चुनाव से पहले जदयू-आरजेडी के बीच जमकर बयानबाजी हुई थी. अब सरकार बनने के बाद भी दोनों दलों के बीच बयानबाजी खत्म नहीं हो रही है. एक तरफ जहां आरजेडी लगातार कह रही है कि अगले साल सरकार गिर जाएगी. वहीं सत्ताधारी दल की ओर से आरजेडी नेताओं पर तंज कसते हुए लगातार कहा जा रहा है कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.