ETV Bharat / state

शिवानंद तिवारी के सचिन तेंदुलकर वाले बयान पर भड़के JDU नेता, RJD से कार्रवाई की मांग - JDU spokesperson condemned Shivanand Tiwari's statement

पटना में जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने किसान आंदोलन को लेकर चल रहे ट्विटर वार और नेताओं के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर पर बयान को लेकर शिवानंद तिवारी को माफी मांगने को कहा है. साथ ही आरजेडी से कार्रवाई की मांग की है.

JDU spokesperson Rajiv Ranjan
JDU spokesperson Rajiv Ranjan
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 8:21 PM IST

पटना: जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने किसान आंदोलन को लेकर चल रहे ट्विटर वार और नेताओं के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ग्रेटा थनबर्ग जैसे तथाकथित सिलेब्रिटीज की हिमायत में देश की अस्मिता और स्वाभिमान के प्रतीक भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को लेकर शिवानंद तिवारी का बयान अपमानजनक है. उन्होंने कहा कि शिवानंद तिवारी ने जिन शब्दों का प्रयोग किया है उसकी कठोरतम शब्दों में भर्त्सना की जानी चाहिए. उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए.

'अगर राजद को देश की अस्मिता, स्वाभिमान, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति जरा भी सम्मान है तो उन्हें शिवानंद तिवारी पर अविलंब कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए. ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना जैसी सेलिब्रिटीज ने भारत के आंतरिक मामले को लेकर जिस तरह से विश्व में भारत की छवि धूमिल की है इसके लिए उन्हें कतई माफ नहीं किया जा सकता है. उनकी हिमायत करके शिवानंद तिवारी जी ने दो अपराध किए हैं. सचिन तेंदुलकर के बारे में उन्होंने जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया वह कतई माफी के काबिल नहीं है. वहीं दूसरी तरफ ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना जैसी शख्सियतों के कृत्य को उन्होंने सही बताया है.' - राजीव रंजन, जदयू प्रवक्ता

ये भी पढ़ें:- सचिन तेंदुलकर भारत रत्न के लायक नहीं, हुआ सम्मान का अपमान: शिवानंद

शिवानंद तिवारी पर कठोर कार्रवाई की मांग
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इशारे पर ही ऐसे ऊल जूलूल बयान दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता है कि राजद शिवानंद तिवारी पर कोई कार्रवाई की जाएगी. अगर राजद को देश के शांतिप्रिय नागरिकों के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है तो उन्हें अवश्य ही शिवानंद तिवारी पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए.

पटना: जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने किसान आंदोलन को लेकर चल रहे ट्विटर वार और नेताओं के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ग्रेटा थनबर्ग जैसे तथाकथित सिलेब्रिटीज की हिमायत में देश की अस्मिता और स्वाभिमान के प्रतीक भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को लेकर शिवानंद तिवारी का बयान अपमानजनक है. उन्होंने कहा कि शिवानंद तिवारी ने जिन शब्दों का प्रयोग किया है उसकी कठोरतम शब्दों में भर्त्सना की जानी चाहिए. उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए.

'अगर राजद को देश की अस्मिता, स्वाभिमान, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति जरा भी सम्मान है तो उन्हें शिवानंद तिवारी पर अविलंब कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए. ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना जैसी सेलिब्रिटीज ने भारत के आंतरिक मामले को लेकर जिस तरह से विश्व में भारत की छवि धूमिल की है इसके लिए उन्हें कतई माफ नहीं किया जा सकता है. उनकी हिमायत करके शिवानंद तिवारी जी ने दो अपराध किए हैं. सचिन तेंदुलकर के बारे में उन्होंने जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया वह कतई माफी के काबिल नहीं है. वहीं दूसरी तरफ ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना जैसी शख्सियतों के कृत्य को उन्होंने सही बताया है.' - राजीव रंजन, जदयू प्रवक्ता

ये भी पढ़ें:- सचिन तेंदुलकर भारत रत्न के लायक नहीं, हुआ सम्मान का अपमान: शिवानंद

शिवानंद तिवारी पर कठोर कार्रवाई की मांग
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इशारे पर ही ऐसे ऊल जूलूल बयान दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता है कि राजद शिवानंद तिवारी पर कोई कार्रवाई की जाएगी. अगर राजद को देश के शांतिप्रिय नागरिकों के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है तो उन्हें अवश्य ही शिवानंद तिवारी पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.