पटना: जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कांग्रेस में संभावित भगदड़ के मामले को लेकर बयान दिया है. कांग्रेस नेता भरत सिंह के आरोप राजीव रंजन ने कहा है कि बहाना कुछ और ढूंढकर शक्ति सिंह गोहिल ने कांग्रेस बिहार प्रभारी से मुक्त होने की इच्छा जाहिर की थी और पार्टी ने मुक्त भी कर दिया. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की बेहतर स्थिति नहीं है और अब कांग्रेस नेताओं के बयान से भी साफ दिख रहा है.
कोमा में बिहार कांग्रेस
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि हमलोग पहले से कहते रहे हैं कि बिहार में कांग्रेस कोमा में है. पार्टी के नेता भरत सिंह के बयान से ही यह साफ है कि पार्टी में भगदड़ की स्थिति बन रही है. इसलिए शक्ति सिंह गोहिल ने भी बिहार से अपने आपको किनारा कर लिया है.
पार्टी के लिए बढ़ी मुश्किलें
विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत बेहतर नहीं रहा है. शक्ति सिंह गोहिल ने इसलिए इस्तीफा दे दिया अब कांग्रेस नेताओं के बयान से भी पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ रही है.