पटनाः टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद तेजस्वी यादव की ओर से फिर से उन्हें गर्दनीबाग धरना स्थल उपलब्ध कराने के लिए जिस प्रकार से पटना डीएम और मुख्य सचिव से बात की गई. उसको लेकर अब सियासत शुरू हो गई है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने पटना डीएम से बात करने के तरीके को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह अपमानजनक है और इसकी निंदा होनी चाहिए.
'लालू यादव के यश को बढ़ा रहे हैं तेजस्वी'
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पटना डीएम के साथ लोगों की उपस्थिति के बीच तेजस्वी यादव ने जो व्यवहार किया दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे अपमानजनक व्यवहार से लालू यादव की ख्याति को तेजस्वी आगे बढ़ा रहे हैं. दरअसल, लोकतंत्र में लोक सेवकों को खुद को मालिक समझने के अहंकार से दूर होना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः 'बड़े भाई हैं नीतीश कुमार, तुलना करना ठीक नहीं, साथ मिलकर करेंगे काम'
'निंदनीय है तेजस्वी का व्यवहार'
राजीव रंजन ने कहा कि कार्यपालिका की जो भूमिका है. उसे नकार कर आप सुशासन की कल्पना नहीं कर सकते हैं. तेजस्वी यादव की यह व्यवहार न केवल निंदनीय है बल्कि इसकी कठोरतम शब्दों में भर्त्सना की जानी चाहिए.