पटना: जदयू के वरिष्ठ नेता और उद्योग मंत्री श्याम रजक को जदयू ने पार्टी से निकाल दिया है. उनके पार्टी छोड़ने के ऐलान के बाद प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने ये कार्रवाई की है. वशिष्ठ नारायण सिंह इस बात की पुष्टि की है.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति के बाद वशिष्ठ नारायण सिंह ने दिल्ली से ही यह कार्रवाई की है. श्याम रजक के आरजेडी में शामिल होने की खबर चर्चा में है और श्याम रजक के तरफ से इसका खंडन भी अभी तक नहीं किया गया है. जानकारी मुताबिक, श्याम रजक सोमवार को आरजेडी की सदस्यता ले लेंगे. इससे पहले जदयू ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है.
मंत्रालय से भी निकाला गया
नीतीश कुमार कैबिनेट में उद्योग मंत्री श्याम रजक को मंत्रालय से भी निकाल दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने श्याम रजक को मंत्रीमंडल से हटाये जाने की अनुशंसा राज्यपाल फागू चौहान से की. वहीं, राज्यपाल ने इस अनुशंसा पर मंजूरी दे दी है.
बिहार की राजनीति में गर्म रहा रविवार
श्याम रजक ने जानकारी देते हुए कहा था कि कल 10 से 11 बजे के बीच विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे और फिर उसके बाद तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी का दामन थामेंगे.
एक तरफ जहां जदयू ने श्याम रजक पर कार्रवाई की. वहीं दूसरी, तरफ आरजेडी के तरफ से भी आज विधायक फराज फातमी, महेश्वर यादव, प्रेमा चौधरी को पार्टी से निकालने का आदेश जारी कर दिया. तीनों लंबे समय से जदयू के संपर्क में थे और जदयू में शामिल होने की चर्चा थी. विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के दलबदल की सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं.