ETV Bharat / state

संविदा कर्मियों पर सियासत, आरजेडी ने कहा-नौकरी छीन रही सरकार - संविदा कर्मियों पर राजनीति

संविदा कर्मियों को लेकर सरकार के फरमान पर राजद नेता ने कहा कि यह प्रदेश के युवाओं के लिए आईवॉस जैसा है. सरकार के पास 19 लाख रोजगार देने का कोई ब्लू प्रिंट तैयार नहीं है. राजद के इस बयान पर जदयू नेता ने कहा कि प्रदेश में इतना रोजगार देंगे की रोजगार पाने वालों की संख्या कम रह जाएगी.

बिहार सरकार के नई गाइडलाइन
राजद नेता का बयान
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 1:38 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 1:50 PM IST

पटना: बिहार में बहाल संविदा कर्मियों की सेवा समय आने पर सरकार खत्म कर सकती है. सरकार के इस फरमान पर आरजेडी ने सरकार पर हमला बोला है. राजद नेता ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के समय एनडीए के नेता 19 लाख रोजगार देने का दावा कर रहे थे. लेकिन वह अब रोजगार नहीं दे रहे हैं. बल्कि दिए गए रोजगार को छिनने पर उतारू हैं. राजद के इस हमले पर अब जदयू नेता ने पलटवार किया है. राजद के इस बयान पर जदयू नेता गुलाम गौस ने कहा कि रोजगार को लेकर विपक्ष को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: लालू यादव को एम्स दिल्ली ले जाने की तैयारी, मेडिकल बोर्ड की बैठक शुरू, रिपोर्ट का इंतजार

बिहार सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर बहाली की नई गाइडलाइन जारी
बिहार सरकार कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर बहाली के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार संविदा पर बहाल कर्मी को सरकारी सेवा नहीं मानी जाएगी. उन्हें सरकारी सुविधा नहीं मिल सकेगा. समय आने पर सरकार उन्हें हटा भी सकती है. सरकार के इस गाइडलाइंन के बाद विपक्ष ने सरकार के इस फरमान पर हमला किया है.

रोजगार छीन रही है सरकार
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अभी बिहार में संविदा पर बहाल 11 लाख संविदा कर्मी हैं. सरकार के नए गाइडलाइन के अनुसार वह अब बेरोजगार हो जाएंगे. राजद नेता ने कहा कि इससे सरकार की मंशा साफ हो गई है. सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देगी. वह इन्हीं सभी मुद्दों पर युवाओं को फंसा कर रखना चाहती है.

'सरकार की तरफ से जो फरमान सुनाया गया है. वह फरमान सिर्फ युवाओं के लिए आईवॉस जैसा है. संविदा पर बहाल कर्मी राज्य में सेवा दे रहे हैं. अब उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी. सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देगी बल्कि उनसे उनका रोजगार ही छीन लेगी. चुनाव के समय बीजेपी के नेताओं ने कहा था कि सरकार बनने पर 19 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. इसका अभी तक सरकार के पास कोई ब्लूप्रिंट नहीं है'.- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

यह भी पढ़ें: रूपेश हत्याकांड: गिरफ्त में गुजरात का एक ठेकेदार, पटना में बिल्डर से पूछताछ जारी- सूत्र

विपक्ष युवाओं के रोजगार की चिंता न करें- गुलाम गौस
राजद के इस हमले पर जदयू ने पटवार किया है. जदयू के विधान पार्षद गुलाम गौस ने कहा कि, 'संविदा कर्मियों का गाइडलाइंन तो हमने देखा नहीं है. लेकिन विपक्ष चिंता ना करें. बिहार में युवाओं को उतना रोजगार मिलेगा कि उनकी संख्या ही कम पड़ जाएगी'.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन काल में ही बिहार के युवाओं को रोजगार मिला है. और आगे भी रोजगार देंगे. बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में जो बहाली हुई. वो नीतीश कुमार के ही रीजन में बहाली हुई थी. और आगे भी बहाली होगी. राजद के नेताओ को बताना चाहिए की उनके कार्यकाल में बिहार के युवाओं को रोजगार कितना दिए थे. इसलिए उन्हें चिंता नही करनी चाहिए.

युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर भले ही पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहा हो लेकिन यह तो सत्य है. रोजगार के चक्कर में बिहार के युवा राजधानी की सड़कों पर मारे फिर रहे हैं. रोजगार के लिए सरकार के सामने धरना प्रदर्शन करने पर उन्हें पुलिस की लाठी भी खानी पड़ रही है.

पटना: बिहार में बहाल संविदा कर्मियों की सेवा समय आने पर सरकार खत्म कर सकती है. सरकार के इस फरमान पर आरजेडी ने सरकार पर हमला बोला है. राजद नेता ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव के समय एनडीए के नेता 19 लाख रोजगार देने का दावा कर रहे थे. लेकिन वह अब रोजगार नहीं दे रहे हैं. बल्कि दिए गए रोजगार को छिनने पर उतारू हैं. राजद के इस हमले पर अब जदयू नेता ने पलटवार किया है. राजद के इस बयान पर जदयू नेता गुलाम गौस ने कहा कि रोजगार को लेकर विपक्ष को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: लालू यादव को एम्स दिल्ली ले जाने की तैयारी, मेडिकल बोर्ड की बैठक शुरू, रिपोर्ट का इंतजार

बिहार सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर बहाली की नई गाइडलाइन जारी
बिहार सरकार कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर बहाली के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार संविदा पर बहाल कर्मी को सरकारी सेवा नहीं मानी जाएगी. उन्हें सरकारी सुविधा नहीं मिल सकेगा. समय आने पर सरकार उन्हें हटा भी सकती है. सरकार के इस गाइडलाइंन के बाद विपक्ष ने सरकार के इस फरमान पर हमला किया है.

रोजगार छीन रही है सरकार
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अभी बिहार में संविदा पर बहाल 11 लाख संविदा कर्मी हैं. सरकार के नए गाइडलाइन के अनुसार वह अब बेरोजगार हो जाएंगे. राजद नेता ने कहा कि इससे सरकार की मंशा साफ हो गई है. सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देगी. वह इन्हीं सभी मुद्दों पर युवाओं को फंसा कर रखना चाहती है.

'सरकार की तरफ से जो फरमान सुनाया गया है. वह फरमान सिर्फ युवाओं के लिए आईवॉस जैसा है. संविदा पर बहाल कर्मी राज्य में सेवा दे रहे हैं. अब उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी. सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देगी बल्कि उनसे उनका रोजगार ही छीन लेगी. चुनाव के समय बीजेपी के नेताओं ने कहा था कि सरकार बनने पर 19 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. इसका अभी तक सरकार के पास कोई ब्लूप्रिंट नहीं है'.- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

यह भी पढ़ें: रूपेश हत्याकांड: गिरफ्त में गुजरात का एक ठेकेदार, पटना में बिल्डर से पूछताछ जारी- सूत्र

विपक्ष युवाओं के रोजगार की चिंता न करें- गुलाम गौस
राजद के इस हमले पर जदयू ने पटवार किया है. जदयू के विधान पार्षद गुलाम गौस ने कहा कि, 'संविदा कर्मियों का गाइडलाइंन तो हमने देखा नहीं है. लेकिन विपक्ष चिंता ना करें. बिहार में युवाओं को उतना रोजगार मिलेगा कि उनकी संख्या ही कम पड़ जाएगी'.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन काल में ही बिहार के युवाओं को रोजगार मिला है. और आगे भी रोजगार देंगे. बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में जो बहाली हुई. वो नीतीश कुमार के ही रीजन में बहाली हुई थी. और आगे भी बहाली होगी. राजद के नेताओ को बताना चाहिए की उनके कार्यकाल में बिहार के युवाओं को रोजगार कितना दिए थे. इसलिए उन्हें चिंता नही करनी चाहिए.

युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर भले ही पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहा हो लेकिन यह तो सत्य है. रोजगार के चक्कर में बिहार के युवा राजधानी की सड़कों पर मारे फिर रहे हैं. रोजगार के लिए सरकार के सामने धरना प्रदर्शन करने पर उन्हें पुलिस की लाठी भी खानी पड़ रही है.

Last Updated : Jan 23, 2021, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.