ETV Bharat / state

लालू-राबड़ी की तुकबंदी पर JDU का पलटवार, RJD को बताया 'भूखा-भ्रष्टाचारी' - lalu rabri comment over nitish government

कोरोना और लॉकडाउन के बीच बिहार में सियासी घमासान जारी है. प्रदेश में इन दिनों ट्विटर राजनीति दिख रही है. नेता तुकबंदी के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.

मंत्री नीरज कुमार
मंत्री नीरज कुमार
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 7:40 PM IST

पटना: इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं. कोरोनाकाल में सोशल मीडिया पर राजनीति देखने को मिल रही है. पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से ट्विटर वॉर जारी है. आरजेडी नेता लालू यादव और राबड़ी देवी की ओर से तुकबंदी के जरिए नीतीश सरकार पर कटाक्ष किया. तो इधर जेडीयू की तरफ से भी पलटवार जारी है. मंत्री नीरज कुमार ने कविता के जरिए आरजेडी के आरोपों का जवाब दिया. वहीं, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने भी तुकबंदी की है.

मंत्री नीरज कुमार का बयान

मंत्री नीरज कुमार ने कविता से किया कटाक्ष
लालू-राबड़ी को मंत्री नीरज कुमार ने भूखे भ्रष्‍टाचारी बताया है. उन्होंने कविता में लिखा है,'इस परिवार की है बीमारी, ये भूखे भ्रष्‍टाचारी. जिसके बल पर खाते हैं, उसी को सताते हैं. लात गरीब के पेट पे मार, घर अपना ये भरते हैं. इस परिवार की है बीमारी, ये धनवान भिखारी.'

  • इस परिवार की है बीमारी, ये भूखे भ्रष्‍टाचारी।
    जिसके बल पर खाते हैं, उसी को सताते हैं।।
    लात गरीब के पेट पे मार, घर अपना ये भरते हैं।
    इस परिवार की है बीमारी, ये धनवान भिखारी।।.....@laluprasadrjd @yadavtejashwi @RJDforIndia pic.twitter.com/AuKhXmDGX9

    — Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) June 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रवक्ता संजय सिंह की तुकबंदी
वहीं, लालू यादव की तुकबंदी का जवाब जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तुकबंदी के जरिए ही दिया है. उन्होंने लिखा है,'सबका जवाब जंगलराज. घोटाले का 15 साल, नरसंहार का 15 साल, जातिगत राजनीति का 15 साल, कमीशन खोरी का 15 साल...सबका जवाब जंगलराज.'

  • सबका जवाब जंगलराज

    घोटाले का 15 साल
    नरसंहार का 15 साल
    जातिगत राजनीति का 15 साल
    कमीशन खोरी का 15 साल
    पलायन का 15 साल
    अशिक्षा का 15 साल
    बेरोजगारी का 15 साल
    हकमारी का 15 साल
    परिवारवाद का 15 साल
    धृतराष्ट्र का 15 साल
    दुर्योधन का 15 साल
    आतंक का 15 साल,
    बदनामी का 15 साल https://t.co/yF5rIVIBwZ

    — SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) June 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लालू-राबड़ी के ट्वीट पर शुरू हुआ वॉर
बता दें कि लालू यादव की तुकबंदी और राबड़ी देवी की कविता ट्वीट के बाद ट्विटर पर जंग छिड़ी है. पहले आरजेडी सुप्रीमो के ट्विटर अकाउंट से इसबार नीतीश के शासन काल के 18 अलग-अलग नाम दिये गए. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी कविता के जरिए सुशासन पर हमला शुरू किया.

  • पंद्रह साल से बिहार में

    छल-बल राज
    दलदल राज
    अनर्गल राज
    वाक्छल राज
    निष्फल राज
    विफ़ल राज
    अमंगल राज
    कोलाहल राज
    हलाहाल राज
    अकुशल राज
    बंडल राज
    अड़ियल राज
    मरियल राज
    घायल राज
    इलीगल राज
    अनैतिक राज
    दुशासन राज
    विश्वासघाती राज

    इसे उखाड़ने का करो काज
    लाओ गरीब-गुरबे का राज।

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • पटना में रहकर जनता की पहुँच से ग़ायब नीतीश कुमार है। बेशर्मी से अफ़वाह फैलाने वाला विश्व प्रसिद्ध झूठा सुशील कुमार है। pic.twitter.com/dbk5dgzkb5

    — Rabri Devi (@RabriDeviRJD) June 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार में ऑनलाइन पॉलिटिक्स
बहरहाल, कोरोनाकाल में बिहार में ऑनलाइन राजनीति देखने को मिल रही है. राजनेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ट्विटर और सोशल मीडिया को हथियार बनाकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते और विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार करते नजर आ रहे हैं.

पटना: इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं. कोरोनाकाल में सोशल मीडिया पर राजनीति देखने को मिल रही है. पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से ट्विटर वॉर जारी है. आरजेडी नेता लालू यादव और राबड़ी देवी की ओर से तुकबंदी के जरिए नीतीश सरकार पर कटाक्ष किया. तो इधर जेडीयू की तरफ से भी पलटवार जारी है. मंत्री नीरज कुमार ने कविता के जरिए आरजेडी के आरोपों का जवाब दिया. वहीं, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने भी तुकबंदी की है.

मंत्री नीरज कुमार का बयान

मंत्री नीरज कुमार ने कविता से किया कटाक्ष
लालू-राबड़ी को मंत्री नीरज कुमार ने भूखे भ्रष्‍टाचारी बताया है. उन्होंने कविता में लिखा है,'इस परिवार की है बीमारी, ये भूखे भ्रष्‍टाचारी. जिसके बल पर खाते हैं, उसी को सताते हैं. लात गरीब के पेट पे मार, घर अपना ये भरते हैं. इस परिवार की है बीमारी, ये धनवान भिखारी.'

  • इस परिवार की है बीमारी, ये भूखे भ्रष्‍टाचारी।
    जिसके बल पर खाते हैं, उसी को सताते हैं।।
    लात गरीब के पेट पे मार, घर अपना ये भरते हैं।
    इस परिवार की है बीमारी, ये धनवान भिखारी।।.....@laluprasadrjd @yadavtejashwi @RJDforIndia pic.twitter.com/AuKhXmDGX9

    — Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) June 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रवक्ता संजय सिंह की तुकबंदी
वहीं, लालू यादव की तुकबंदी का जवाब जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तुकबंदी के जरिए ही दिया है. उन्होंने लिखा है,'सबका जवाब जंगलराज. घोटाले का 15 साल, नरसंहार का 15 साल, जातिगत राजनीति का 15 साल, कमीशन खोरी का 15 साल...सबका जवाब जंगलराज.'

  • सबका जवाब जंगलराज

    घोटाले का 15 साल
    नरसंहार का 15 साल
    जातिगत राजनीति का 15 साल
    कमीशन खोरी का 15 साल
    पलायन का 15 साल
    अशिक्षा का 15 साल
    बेरोजगारी का 15 साल
    हकमारी का 15 साल
    परिवारवाद का 15 साल
    धृतराष्ट्र का 15 साल
    दुर्योधन का 15 साल
    आतंक का 15 साल,
    बदनामी का 15 साल https://t.co/yF5rIVIBwZ

    — SanjaySinghJDU (@sanjaysinghjdu) June 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लालू-राबड़ी के ट्वीट पर शुरू हुआ वॉर
बता दें कि लालू यादव की तुकबंदी और राबड़ी देवी की कविता ट्वीट के बाद ट्विटर पर जंग छिड़ी है. पहले आरजेडी सुप्रीमो के ट्विटर अकाउंट से इसबार नीतीश के शासन काल के 18 अलग-अलग नाम दिये गए. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी कविता के जरिए सुशासन पर हमला शुरू किया.

  • पंद्रह साल से बिहार में

    छल-बल राज
    दलदल राज
    अनर्गल राज
    वाक्छल राज
    निष्फल राज
    विफ़ल राज
    अमंगल राज
    कोलाहल राज
    हलाहाल राज
    अकुशल राज
    बंडल राज
    अड़ियल राज
    मरियल राज
    घायल राज
    इलीगल राज
    अनैतिक राज
    दुशासन राज
    विश्वासघाती राज

    इसे उखाड़ने का करो काज
    लाओ गरीब-गुरबे का राज।

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • पटना में रहकर जनता की पहुँच से ग़ायब नीतीश कुमार है। बेशर्मी से अफ़वाह फैलाने वाला विश्व प्रसिद्ध झूठा सुशील कुमार है। pic.twitter.com/dbk5dgzkb5

    — Rabri Devi (@RabriDeviRJD) June 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार में ऑनलाइन पॉलिटिक्स
बहरहाल, कोरोनाकाल में बिहार में ऑनलाइन राजनीति देखने को मिल रही है. राजनेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ट्विटर और सोशल मीडिया को हथियार बनाकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते और विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार करते नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.