पटना: उपचुनाव के परिणाम के बाद जदयू संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. जदयू ने राज्य कार्यकारिणी का गठन किया है. इसकी सूची प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जारी की है. इस लिस्ट में 12 उपाध्यक्ष,19 महासचिव 11 सचिव बनाए गए हैं.
जदयू ने राज्य कार्यकारिणी में कई महत्वपूर्ण बदलाव किया है. इसमें नए लोगों को भी इस बार जगह दी गई है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने 38 संगठन प्रभारी और 59 कार्यकारिणी सदस्य नामांकित किए हैं. सभी विधायक , विधान पार्षद और सांसद राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और राज्य कार्यकारिणी के पदेन सदस्य होंगे.
दिल्ली में होगी कार्यकारिणी बैठक
पिछले दिनों में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हुआ था. उसमें निर्विरोध वशिष्ठ नारायण सिंह एक बार फिर से अध्यक्ष चुने गए. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव में निर्विरोध नीतीश कुमार चुना गया. वहीं, राष्ट्रीय कार्यकारिणी का 30 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक होने वाली है, उससे पहले कार्यकारिणी का गठन किया गया है.
उपचुनाव में JDU का हुआ नुकसान
बता दें कि बिहार में 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर हाल में उपचुनाव हुए थे. इसका परिणाम एनडीए के पक्ष में नहीं रहा. इसमें जदयू को 2 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा. एनडीए के खाते में सिर्फ 1 सीट और राजद को 2 सीटों पर जीत मिली. वहीं, बिहार में 2020 में विधानसभा का चुनाव है. इसको लेकर जदयू अभी से तैयारी में जुट गई है. पार्टी मजबूत करने को लेकर जदयू लगातार रणनीति बना रही है.