ETV Bharat / state

पटना : 1 मार्च के कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए JDU ने झोंकी ताकत, जगह-जगह लगाए गए बैनर-पोस्टर - पटना के गांधी मैदान में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी 1 मार्च को पटना के गांधी मैदान में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया है. जिसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह लगातार कार्यकर्ताओं को टिप्स दे रहे हैं.

कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए JDU का पोस्टर
कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए JDU का पोस्टर
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 10:46 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस क्रम में नीतीश कुमार ने आगमी 1 मार्च को गांधी मैदान में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया है. इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है. पटना में जगह-जगह पोस्टर और बैनर भी दिखने लगे हैं.

दरअसल, पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर जेडीयू के प्रखंड स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेताओं के साथ बैठक की थी. जहां सभी सांसद, विधायक और मंत्री शामिल हुए थे. बैठक में ही 1 मार्च को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का फैसला लिया गया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

मोर्चा संभाले दिख रहे आरसीपी सिंह

कार्यक्रम को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह लगातार बैठक कर रहे हैं. वे सभी प्रकोष्ठों को अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में जुटाने के लिए टास्क भी दे रहे हैं. बता दें कि कार्यक्रम के मद्देजनर पटना के इनकम टैक्स चौराहा, इको पार्क और न्यू राजधानी के इलाके में कई पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में कार्यकर्ताओं का स्वागत और अभिनंदन किया जा रहा है.

PATNA
आरसीपी सिंह, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव

ये भी पढ़ें: बोले तेज प्रताप - 'कतनो खईबा लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा'

नीतीश का चुनावी सम्मेलन

जानकारी के मुताबिक गांधी मैदान में होने वाले सम्मेलन में पहली बार सभी प्रकोष्ठों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था होगी. जिससे प्रकोष्ठों की ताकत का भी पार्टी को पता चलेगा. वहीं, कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से नीतीश बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूंकेंगे.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस क्रम में नीतीश कुमार ने आगमी 1 मार्च को गांधी मैदान में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया है. इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है. पटना में जगह-जगह पोस्टर और बैनर भी दिखने लगे हैं.

दरअसल, पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर जेडीयू के प्रखंड स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के नेताओं के साथ बैठक की थी. जहां सभी सांसद, विधायक और मंत्री शामिल हुए थे. बैठक में ही 1 मार्च को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का फैसला लिया गया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

मोर्चा संभाले दिख रहे आरसीपी सिंह

कार्यक्रम को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह लगातार बैठक कर रहे हैं. वे सभी प्रकोष्ठों को अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में जुटाने के लिए टास्क भी दे रहे हैं. बता दें कि कार्यक्रम के मद्देजनर पटना के इनकम टैक्स चौराहा, इको पार्क और न्यू राजधानी के इलाके में कई पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में कार्यकर्ताओं का स्वागत और अभिनंदन किया जा रहा है.

PATNA
आरसीपी सिंह, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव

ये भी पढ़ें: बोले तेज प्रताप - 'कतनो खईबा लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा'

नीतीश का चुनावी सम्मेलन

जानकारी के मुताबिक गांधी मैदान में होने वाले सम्मेलन में पहली बार सभी प्रकोष्ठों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था होगी. जिससे प्रकोष्ठों की ताकत का भी पार्टी को पता चलेगा. वहीं, कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से नीतीश बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूंकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.