पटना: बिहार में नीतीश कुमार पिछले डेढ़ दशक से अहम राजनीतिक चेहरा बने हुए हैं. वह एनडीए और महागठबंधन दोनों में ही हर बार मुख्यमंत्री के उम्मीदवार रहे हैं. अब जेडीयू ने 2020 विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इससे संबंधित पोस्टर्स प्रदेश कार्यालय में जगह-जगह आसानी से देखे जा सकते हैं.
नीतीश कुमार का नया स्लोगन वाला पोस्टर पार्टी कार्यालय में लग चुका है. स्लोगन में लिखा है कि 'क्यूं करें विचार ठीके तो है नीतीश कुमार'. इसके अलावा यह भी लिखा है कि 'सच्चा है, अच्छा है. चलो नीतीश के साथ चलें'. पार्टी नेताओं का दावा है कि जेडीयू आगामी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जनमत हासिल करेगी.
सांसद कर रहे जीत का दावा
जेडीयू नेताओं का कहना है कि 2020 में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी और सरकार बनाएगी. पार्टी के कटिहार के सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी का दावा है नीतीश कुमार ने अपने काम के बदौलत बिहार में एक अलग पहचान बनाई है. नीतीश कुमार के अलावा बिहार की जनता दूसरे किसी को चेहरा के रूप में स्वीकार नहीं करेगी.
हर बार जारी होते हैं पोस्टर
वहीं, जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि पहले भी चुनाव हुए हैं. हर बार नीतीश कुमार के स्लोगन वाले पोस्टर जारी किए गए हैं. अब 2020 का भी चुनाव है तो और इस तरह के स्लोगन वाले पोस्टर आएंगे. साथ ही जनता इसे स्वीकार भी करेगी. कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं में नए पोस्टर को लेकर खासी खुशी देखने को मिली. कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए.