पटनाः पूर्व सीएम राबड़ी देवी के जरिए क्राइम को लेकर सीएम नीतीश कुमार को लिखे गए पत्र पर जेडीयू ने पलटवार किया है. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि राबड़ी देवी को अपने शासनकाल की याद आ गई है. क्योंकि नीतीश कुमार के शासनकाल में तो कोई आपराधिक घटना घटती है तो उस पर कार्रवाई की जाती है. उनके शासन काल की तरह मुख्यमंत्री आवास से डील नहीं होती है.
'राबड़ी देवी अपने शासनकाल को याद कर रही हैं'
दरअसल राबड़ी देवी ने पत्र लिखकर आधा दर्जन से अधिक क्राइम, प्रशासनिक चूक और अधिकारियों के जरिए जनप्रतिनिधियों की अनसुनी का आरोप लगाया है. इस पर जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से सवाल पूछा है कि पूरे प्रदेश में अमन, चैन , शांति, भाईचारा है. कानून के अनुसार पुलिस कार्रवाई कर रही है. प्रदेश में छोटी-मोटी घटनाएं घट रही हैं. लेकिन उस पर भी कार्रवाई की जा रही है. कहीं किसी को बचाया नहीं जा रहा है. लेकिन उनके शासनकाल में कोई भी बड़ा अपराधिक कांड होता था, तो वह व्यक्ति मुख्यमंत्री आवास यानी राबड़ी-लालू के आवास में पाए जाते थे. सत्ता के शीर्ष पर ऐसे आपराधिक कांड को निपटाया जाता था. शायद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने शासनकाल को याद कर रही हैं.
'सरकार के कार्यों पर सवाल खड़े करना बेतुका'
अरविंद निषाद ने जलजमाव को लेकर भी राबड़ी देवी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से महज कुछ ही दूरी पर बाढ़ से लोग पीड़ित थे. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अपने आवास से बाहर निकल कर उनका हालचाल नहीं जाना. घर बैठे हुए सिर्फ राजनीति कर रही हैं. यहां तक कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप और मीसा भारती भी जिस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ती हैं, उस क्षेत्र की जनता से हालचाल जानने की कोशिश नहीं की. ऐसे व्यक्ति का सरकार के कार्यों पर सवाल खड़ा करना बेतुका लगता है.
लापरवाही बरतने वालों पर सरकार करेगी कार्रवाई
जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि पहले जनप्रतिनिधि उस बाढ़ पीड़ित इलाके में जाकर लोगों की हालचाल जाने, लेकिन लोग ऐसा नहीं कर सिर्फ सवाल खड़ा कर रहे हैं. सरकार के अधिकारी बखूबी काम कर रहे हैं. जलजमाव को लेकर जो घटना घटी है, उस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा है कि जो भी अधिकारी इस घटना में निष्क्रिय पाए गए, उन पर सरकार कार्रवाई करेगी.