पटना: राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद सत्ताधारी दल जदयू में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह प्रतिदिन विभिन्न प्रकोष्ठ की बैठक कर रहे हैं. उन्होंने इसी सिलसिले में बीते रविवार प्रार्टी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ की बैठक भी ली. साथ ही सभी जिलों से आए प्रकोष्ठ के सदस्यों को टास्क भी दिया. व्यवसायिक प्रकोष्ठ की बैठक के साथ-साथ उन्होंने शिक्षा प्रकोष्ठ की भी बैठक की. इस बैठक में 100 से अधिक प्रोफेसर जदयू में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: 15 सालों से मुख्यमंत्री हैं नीतीश, लेकिन पिछले 2 महीने से बदले-बदले नजर आ रहे हैं तेवर
कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक
राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद से आरसीपी सिंह संगठन को मजबूत करने में लगे हैं. आरसीपी सिंह के पास पहले से भी संगठन की देखरेख का जिम्मा था और पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद उनके उपर जिम्मेदारी और बढ़ गई है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आरसीपी सिंह पार्टी के आधार को मजबूत करने के लिए लागातर प्रयास कर रहे हैं. वहीं, बैठक में शामिल होने आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि सभी विभिन्न प्रकोष्ठों की बैठकों में भाग लेने आए थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें: कानूनी पचड़े को लेकर पीछे हटे मुकेश साहनी, मंत्री अशोक चौधरी को लेकर संशय बरकरार
पार्टी में प्रदेश स्तर पर कई तरह के फेरबदल की भी आशंका है. साथ ही आरसीपी सिंह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर फीडबैक भी ले रहे हैं. जल्द ही नई कमिटी की घोषणा भी होगी. उसकी भी तैयारी पार्टी के अंदरखाने चल रही है.