ETV Bharat / state

RCP के लिए लगे थे नारे, अब बोले ललन सिंह- CM के लिए वैकेंसी नहीं

गाहे-बगाहे ये नारा अक्सर गूंजता है, ''हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो..'', कभी 'गिरिराज सिंह जैसा हो..', कभी 'तेजस्वी यादव जैसा हो..' कभी 'नित्यानंद राय जैसा हो' नाम कार्यकर्ता लेते रहते हैं. इस बार आरसीपी सिंह का नाम क्या लिया बखेरा खड़ा हो गया. ललन सिंह ने इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Lalan Singh On RCP
Lalan Singh On RCP
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 7:46 PM IST

पटना : तीन दिन पहले यानी 28 जुलाई को पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र स्थित मोकामा विधानसभा के घोसवरी पहुंचे थे. जहां उनका ना सिर्फ जोरदार स्वागत हुआ था बल्कि उन्हें सीएम बनाने के समर्थन में नारे भी लगे थे. "हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो.. आरसीपी सिंह जैसा हो" के नारे लगे थे. इसको लेकर राजनीति गर्म है. अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) खुलकर सामने आए हैं. ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू में सिर्फ एक ही नेते है, वह हैं नीतीश कुमार. रही बात मुख्यमंत्री की, तो सीएम के लिए कोई वैकेंसी नहीं है.

ये भी पढ़ें - ललन के गढ़ में गूंजा नारा- 'बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो RCP सिंह जैसा हो'

''एक-एक कार्यकर्ता के मन में नीतीश कुमार बसते हैं. हम सभी के मन में नीतीश कुमार बसते हैं. इस पार्टी के एक मात्र और सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार हैं. वैकेंसी कहां है, नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री हैं, वैकेंसी है..? जेडीयू मतलब नीतीश कुमार है, यह कोई नई बात थोड़े ही है. रही बात आरसीपी सिंह की तो वह पार्टी में हैं.''- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

पार्टी में पद की क्या आवश्यक्ता : हालांकि इस दौरान जब ललन सिंह से आरसीपी सिंह के पद के बारे में (Lalan Singh On RCP Singh) पूछा गया तो वह गुस्सा गए. उन्होंने कहा कि पार्टी में हर कोई पद पर ही होता है? बिना पद के पार्टी कार्यकर्ता नहीं होते हैं? ललन सिंह ने कहा कि पार्टी के लिए काम करने के लिए किसी पद की जरूरत नहीं होती है. पार्टी को मजबूत करने के लिए हर कार्यकर्ता को सजग रहना है.

पहले भी हुई है बयानबाजी : इस मामले पर पार्टी की तरफ से पहले भी बयान दिया जा चुका है. संजय झा ने कहा था कि देश भर में जदयू इकलौती क्षेत्रीय पार्टी है जिसमें परिवारवाद नहीं है. जितने भी रिजनल पार्टी है उसमें जदयू ही ऐसा है जिसमें नीतीश जी ने परिवारवाद आने नहीं दिया. सबका इसमें हक रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सिर्फ भाषण में नहीं बल्कि प्रैक्टिस में करके दिखाया है. संजय झा ने कहा, "यहां कोई गुट नहीं है. हमारे यहां नेता एक ही हैं. कौन क्या कर रहा है सही समय पर पार्टी अध्यक्ष संज्ञान लेंगे."

'आरसीपी सिंह के फेवर में नारे लगाने वाले जदयू कार्यकर्ता नहीं' : नीरज कुमार ने कहा था कि जनता दल यू का कार्यकर्ता केवल नीतीश कुमार का ही नारा लगाता है. दिलों जान से नीतीश कुमार को जदयू का कार्यकर्ता स्वीकार करता है. जब नीरज कुमार से पूछा गया कि क्या पार्टी इस मुद्दे पर संज्ञान लेगी तो उन्होंने बिफरते हुए कहा कि पार्टी का काम है आत्मनिर्भर बिहार यही सब चीज संज्ञान लेने वाला है क्या. हम हर खेत तक पानी पहुंचाने की चिंता कर रहे हैं.

"जदयू का कार्यकर्ता इस तरह का नारा नहीं लगा सकता है. वह तो केवल नीतीश कुमार का नारा लगाता है. नीतीश कुमार को पार्टी का हर एक कार्यकर्ता दिलोजान से स्वीकार करता है. पार्टी के पास बहुत काम है. इन सब बातों पर संज्ञान लेने का समय नहीं है. हम बिहार की बेटियों का तेजी से सशक्तिकरण हो उस पर काम कर रहे हैं. प्राकृतिक आपदा हमारे लिए चुनौती है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

पटना : तीन दिन पहले यानी 28 जुलाई को पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, ललन सिंह के संसदीय क्षेत्र स्थित मोकामा विधानसभा के घोसवरी पहुंचे थे. जहां उनका ना सिर्फ जोरदार स्वागत हुआ था बल्कि उन्हें सीएम बनाने के समर्थन में नारे भी लगे थे. "हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो.. आरसीपी सिंह जैसा हो" के नारे लगे थे. इसको लेकर राजनीति गर्म है. अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) खुलकर सामने आए हैं. ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू में सिर्फ एक ही नेते है, वह हैं नीतीश कुमार. रही बात मुख्यमंत्री की, तो सीएम के लिए कोई वैकेंसी नहीं है.

ये भी पढ़ें - ललन के गढ़ में गूंजा नारा- 'बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो RCP सिंह जैसा हो'

''एक-एक कार्यकर्ता के मन में नीतीश कुमार बसते हैं. हम सभी के मन में नीतीश कुमार बसते हैं. इस पार्टी के एक मात्र और सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार हैं. वैकेंसी कहां है, नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री हैं, वैकेंसी है..? जेडीयू मतलब नीतीश कुमार है, यह कोई नई बात थोड़े ही है. रही बात आरसीपी सिंह की तो वह पार्टी में हैं.''- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू

पार्टी में पद की क्या आवश्यक्ता : हालांकि इस दौरान जब ललन सिंह से आरसीपी सिंह के पद के बारे में (Lalan Singh On RCP Singh) पूछा गया तो वह गुस्सा गए. उन्होंने कहा कि पार्टी में हर कोई पद पर ही होता है? बिना पद के पार्टी कार्यकर्ता नहीं होते हैं? ललन सिंह ने कहा कि पार्टी के लिए काम करने के लिए किसी पद की जरूरत नहीं होती है. पार्टी को मजबूत करने के लिए हर कार्यकर्ता को सजग रहना है.

पहले भी हुई है बयानबाजी : इस मामले पर पार्टी की तरफ से पहले भी बयान दिया जा चुका है. संजय झा ने कहा था कि देश भर में जदयू इकलौती क्षेत्रीय पार्टी है जिसमें परिवारवाद नहीं है. जितने भी रिजनल पार्टी है उसमें जदयू ही ऐसा है जिसमें नीतीश जी ने परिवारवाद आने नहीं दिया. सबका इसमें हक रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सिर्फ भाषण में नहीं बल्कि प्रैक्टिस में करके दिखाया है. संजय झा ने कहा, "यहां कोई गुट नहीं है. हमारे यहां नेता एक ही हैं. कौन क्या कर रहा है सही समय पर पार्टी अध्यक्ष संज्ञान लेंगे."

'आरसीपी सिंह के फेवर में नारे लगाने वाले जदयू कार्यकर्ता नहीं' : नीरज कुमार ने कहा था कि जनता दल यू का कार्यकर्ता केवल नीतीश कुमार का ही नारा लगाता है. दिलों जान से नीतीश कुमार को जदयू का कार्यकर्ता स्वीकार करता है. जब नीरज कुमार से पूछा गया कि क्या पार्टी इस मुद्दे पर संज्ञान लेगी तो उन्होंने बिफरते हुए कहा कि पार्टी का काम है आत्मनिर्भर बिहार यही सब चीज संज्ञान लेने वाला है क्या. हम हर खेत तक पानी पहुंचाने की चिंता कर रहे हैं.

"जदयू का कार्यकर्ता इस तरह का नारा नहीं लगा सकता है. वह तो केवल नीतीश कुमार का नारा लगाता है. नीतीश कुमार को पार्टी का हर एक कार्यकर्ता दिलोजान से स्वीकार करता है. पार्टी के पास बहुत काम है. इन सब बातों पर संज्ञान लेने का समय नहीं है. हम बिहार की बेटियों का तेजी से सशक्तिकरण हो उस पर काम कर रहे हैं. प्राकृतिक आपदा हमारे लिए चुनौती है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.