पटना : शुक्रवार को पटना में विपक्षी एकता को लेकर बैठक हुई, एक ओर तमाम नेता भाजपा को चुनौती देने के लिए एकजुट हुए थे, तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2024 के चुनाव में जीत का दावा कर रहे थे. इसी दावे पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा पर पलटवार किया है. ललन सिंह ने कहा कि विपक्षी एकता की बैठक सफल हुई और सभी पार्टी के नेताओं ने एक साथ लड़ने का फैसला लिया है. संवाददाता सम्मेलन में सभी पार्टी के नेता भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Opposition Unity Meeting : कांग्रेस पर दबाव बनाने की AAP की रणनीति! शिमला बैठक में शामिल होने पर संकट
''पश्चिम बंगाल में भी दो तिहाई सीट पर जीत का दावा किया था, लेकिन ममता दीदी को पिछले बार के मुकाबले ज्यादा सीटें मिलीं. हिमाचल में भी सरकार बनाने का दावा कर रहे थे, लेकिन हार गए. कर्नाटक में भी दो तिहाई बहुमत से जीत का दावा कर रहे थे, लेकिन शिकस्त मिली. अमित शाह अगर जीत का दावा कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि अगले चुनाव में भाजपा की हार हो रही है.''- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू
'शाह जब जब दावा करते हैं... चुनाव हारते हैं ' : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि विपक्षी एकता की सफलता से भाजपा खेमे में डर समा गया है. ऐसे में वह 300 से अधिक सीट जीतने का दावा कर रहे हैं, कई राज्यों के चुनाव में भी भाजपा नेताओं ने दो तिहाई सीटों के अंतर से जीत का दावा किया था, लेकिन वहां वह सरकार भी नहीं बना पाए. 2015 बिहार विधानसभा का चुनाव हुआ था, जब 3 महीना अमित शाह यहां रहे थे, तब जीत का दावा किया था. मात्र 53 सीट जीत पाए थे.
'नरेंद्र मोदी का रथ रोकने में हम कामयाब होंगे' : विपक्षी एकता को लेकर राजधानी पटना में बैठक हुई बैठक को लेकर महागठबंधन नेता उत्साहित हैं. बैठक में भले ही कोई प्रस्ताव पारित नहीं कराया गया, लेकिन भविष्य के लिए रणनीति तैयार हुई है. शिमला में अधिवेशन की रूपरेखा तय करने का निर्णय लिया गया. पहली बैठक के आयोजन के बाद महागठबंधन नेता आशान्वित दिख रहे हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का उत्साह सातवें आसमान पर है. ललन सिंह ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी के रथ को रोकने में कामयाब होंगे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह ने कहा है कि देश में आपातकाल से भी बदतर स्थिति हो गई है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं रह गई है. जो कोई सरकार के खिलाफ बोलता है, उसके खिलाफ सीबीआई और ईडी को लगा दिया जाता है.