ETV Bharat / state

1500 लोगों की टीम तैयार, सोशल मीडिया के धुरंधर नीतीश की करेंगे नैया पार! - नीतीश की वर्चुअल रैली

बिहार विधानसभा को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सोशल मीडिया का प्रयोग तेजी से हो रहा है. जदयू ने इसके लिए 1500 लोगों की टीम खड़ी की है.

अमरदीप, सोशल मीडिया प्रभारी, जदयू
नीतीश कुमार
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 6:24 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव कोरोना महामारी के बीच ही होना है, ऐसा माना जा रहा है. इसको लेकर सभी पार्टियां डिजिटल प्लेटफॉर्म को महत्व दे रही हैं. लिहाजा, सोशल मीडिया को बहुत महत्व दिया जा रहा है. प्रदेश के सत्तारूढ़ दल जदयू ने अपनी सोशल मीडिया टीम को एक्टिव कर दिया है.

जदयू में 1 हजार 500 लोगों की टीम सोशल मीडिया के माध्यम से जदयू का प्रचार प्रसार करेगी. सोशल मीडिया टीम प्रभारी अमरदीप के अनुसार ये टीम लगातार नीतीश कुमार के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में लगी है. वर्चुअल संवाद कार्यक्रम, जो फेसबुक से लाइव हो रहा है. उसके फॉलोअर्स की संख्या भी लाखों में हैं.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

वर्चुअल सम्मेलन की कमान टीम पर
जदयू इन दिनों वर्चुअल संवाद कार्यक्रम चला रही है. 16 जुलाई को पार्टी के संगठन के सभी पदाधिकारियों की बैठक वर्चुअल माध्यम से ही होगी और फिर 18 जुलाई से वर्चुअल सम्मेलन शुरू हो जाएगा. वर्चुअल सम्मेलन 2 अगस्त तक चलेगा. इसके बाद 7 अगस्त को नीतीश कुमार की रैली होगी. सत्ताधारी दल जदयू सोशल मीडिया सेल के माध्यम से लोगों के बीच अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज कराने की कोशिश कर रहा है.

अमरदीप, अध्यक्ष, सोशल मीडिया जदयू
अमरदीप, सोशल मीडिया प्रभारी, जदयू

वरिष्ठ नेताओं की चार टीमें
अमरदीप की मानें, तो विधानसभा वार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की 4 टीम बनाई गई हैं. हर टीम में कई मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं. 18 जुलाई से 2 जुलाई तक वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से प्रतिदिन 4 विधानसभा क्षेत्रों को प्रत्येक टीम संबोधित करेंगी. उसके लिए भी सोशल मीडिया टीम ने अपनी तैयारी की है.

नीतीश कुमार की रैली पर फोकस
ऐसे पार्टी का पूरा फोकस नीतीश कुमार की 7 अगस्त को होने वाली रैली है. संवाद कार्यक्रमों और फिर 18 जुलाई से शुरू होने वाले वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से पार्टी 7 अगस्त की रैली की भी प्रचार-प्रसार कर रही है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव कोरोना महामारी के बीच ही होना है, ऐसा माना जा रहा है. इसको लेकर सभी पार्टियां डिजिटल प्लेटफॉर्म को महत्व दे रही हैं. लिहाजा, सोशल मीडिया को बहुत महत्व दिया जा रहा है. प्रदेश के सत्तारूढ़ दल जदयू ने अपनी सोशल मीडिया टीम को एक्टिव कर दिया है.

जदयू में 1 हजार 500 लोगों की टीम सोशल मीडिया के माध्यम से जदयू का प्रचार प्रसार करेगी. सोशल मीडिया टीम प्रभारी अमरदीप के अनुसार ये टीम लगातार नीतीश कुमार के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में लगी है. वर्चुअल संवाद कार्यक्रम, जो फेसबुक से लाइव हो रहा है. उसके फॉलोअर्स की संख्या भी लाखों में हैं.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

वर्चुअल सम्मेलन की कमान टीम पर
जदयू इन दिनों वर्चुअल संवाद कार्यक्रम चला रही है. 16 जुलाई को पार्टी के संगठन के सभी पदाधिकारियों की बैठक वर्चुअल माध्यम से ही होगी और फिर 18 जुलाई से वर्चुअल सम्मेलन शुरू हो जाएगा. वर्चुअल सम्मेलन 2 अगस्त तक चलेगा. इसके बाद 7 अगस्त को नीतीश कुमार की रैली होगी. सत्ताधारी दल जदयू सोशल मीडिया सेल के माध्यम से लोगों के बीच अपनी उपस्थिति मजबूती से दर्ज कराने की कोशिश कर रहा है.

अमरदीप, अध्यक्ष, सोशल मीडिया जदयू
अमरदीप, सोशल मीडिया प्रभारी, जदयू

वरिष्ठ नेताओं की चार टीमें
अमरदीप की मानें, तो विधानसभा वार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की 4 टीम बनाई गई हैं. हर टीम में कई मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं. 18 जुलाई से 2 जुलाई तक वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से प्रतिदिन 4 विधानसभा क्षेत्रों को प्रत्येक टीम संबोधित करेंगी. उसके लिए भी सोशल मीडिया टीम ने अपनी तैयारी की है.

नीतीश कुमार की रैली पर फोकस
ऐसे पार्टी का पूरा फोकस नीतीश कुमार की 7 अगस्त को होने वाली रैली है. संवाद कार्यक्रमों और फिर 18 जुलाई से शुरू होने वाले वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से पार्टी 7 अगस्त की रैली की भी प्रचार-प्रसार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.