पटना: सरकार के लॉक डाउन के फैसले का असर पार्टी कार्यालयों पर भी असर दिख रहा है. जेडीयू के कार्यालय में भी ताला लटक गया. कोरोना वायरस के कारण पहले से ही पार्टी की गतिविधियां ठप थी. अब पार्टी के अधिकारियों ने भी आना बंद कर दिया है. इस कारण कामकाज ठप है.
जदयू कार्यालय में लटका ताला
बिहार में कोरोना वायरस से मरीज की मौत के बाद नीतीश सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉक डाउन कर दिया है. लॉक डाउन का असर हर जगह दिख रहा है. राजनीतिक गतिविधियों में जबरदस्त असर पड़ा है. सत्ताधारी दल जदयू के कार्यालय में भी ताला लटक गया है.
बिहार सरकार ने पहले ही कोरोना वायरस को लेकर सभी हॉल, सिनेमाघर, स्कूल कॉलेज और अन्य सामूहिक जमा होने वाले स्थल पर प्रतिबंध लगा रखा है और इसके कारण ही पार्टियों की गतिविधियां पूरी तरह ठप हो चुकी है.
रैली और अन्य कार्यक्रम भी स्थगित
आरजेडी और बीजेपी का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी रद्द हो चुका है. कई पार्टियों की रैली और अन्य कार्यक्रम भी स्थगित है. पार्टी कार्यालय में ताला लटकने से पार्टी के अधिकारी भी अब कार्यालय नहीं आ सकेंगे. जेडीयू कार्यालय में पहली बार ऐसा हो रहा है कि ताला लगाया गया है. ऐसे छुट्टी के दिन भी ताला नहीं लगता है.
प्रचार गाड़ियों से लोगों को दी जा रही जानकारी
लॉक डाउन को लेकर सीएम के स्तर पर लगातार निगरानी की जा रही है. लॉक डाउन की जानकारी भी अब जिला प्रशासन की ओर से लाउड स्पीकर और अन्य प्रचार माध्यमों से लोगों को दी जा रही है.