पटना: मोकामा विधानसभा से गुरूवार को जदयू के प्रत्याशी राजीव लोचन उर्फ अशोक नारायण सिंह ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान समर्थकों की काफी भीड़ देखी गई. जदयू के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल सहित जदयू के कई कार्यकर्ता एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ. सियाराम सिंह सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता एवं उनके समर्थक मौजूद थे.
राजीव लोचन ने किया जीत दावा
इस दौरान राजीव लोचन ने जीत का दावा करते हुए कहा कि पहली बार मोकामा की जनता को अच्छे उम्मीदवार मिले हैं. वहीं पत्रकार ने पूछा की अनंत सिंह के नामांकन में अधिक भीड़ थी. इस सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली.