पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने 29 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. दिल्ली में 11:30 बजे से यह बैठक होगी. बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. बताया जा रहा है वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी. कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा सकते हैं.
मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्षः राजनीतिक गलियारे में इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि पार्टी की कमान नए हाथ में सौंपी जा सकती है. इसके साथ 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी की रणनीति नीतीश कुमार बनाएंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारी पार्टी ने शुरू कर दी है. इसलिए भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
ललन सिंह को मिली थी बड़ी जिम्मेवारीः पिछले साल सितंबर में ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में हुई थी. उस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ललन सिंह को जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने की बड़ी जिम्मेदारी दी थी. लेकिन नागालैंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक में चुनाव हुए और सभी जगह जदयू के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी थी. हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जदयू ने 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और सभी पर बुरी तरह से हार हुई है.
एक साल बाद हो रही है बैठकः मध्य प्रदेश चुनाव में कई उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट आए थे. 100 से भी कम वोट कई प्रत्याशियों को आया था. नीतीश कुमार का सपना राष्ट्रीय पार्टी बनाने का अब तक पूरा नहीं हुआ है. जबकि जदयू के बाद जिन पार्टियों का गठन हुआ उसमें से आम आदमी पार्टी को भी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है. अब दिल्ली में 29 दिसंबर को 1 साल बाद होने वाली बैठक में नीतीश कुमार कई बड़े फैसले ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः Patna News: अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर JDU की बैठक, बोले उमेश कुशवाहा- 'घर-घर तक बाबा साहेब के संदेश को पहुंचाएंगे