ETV Bharat / state

नई सरकार बनने के बाद पहली बार 3 सितंबर को जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, कई बड़े फैसले संभव

बिहार में नई सरकार बनने के बाद पहली बार जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 3 सितंबर को होने जा रही है. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के साथ ही और भी कई बड़े मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा. प्रदेश कार्यकारिणी की भी बैठक भी साथ ही होगी. पढ़ें पूरी खबर..

जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 6:17 PM IST

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अब 3 और 4 सितंबर को जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (JDU National Executive Meeting In Patna) पटना में बुलाई गई है. जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 3 सितंबर को और राष्ट्रीय परिषद की बैठक 4 सितंबर को होगी. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार होगी. देशभर के जदयू के नेता इसमें शामिल होंगे. बैठक में संगठन पर चर्चा के साथ ही पार्टी के सदस्यता अभियान पर भी फैसला लिया जाएगा. कार्यकारिणी बैठक (JDU National Executive Meeting On 3 September) में गुजरात चुनाव और अगले साल नागालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा (Bihar Political Crisis) की जाएगी. बता दें कि पहले 29 अगस्त को ये बैठक होनी थी लेकिन उसे बढ़ाकर नयी डेट तय की गयी है.

ये भी पढ़ें-बोले उपेन्द्र कुशवाहा.. केंद्रीय मंत्री रहा हूं, बिहार में मिनिस्टर बनना मेरे लिए सम्मान की बात नहीं

3 सितंबर को JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कई मायनों में खास रहने वाली है. इसमें 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति भी तैयार की जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी नेताओं को बिहार में गठबंधन बदलने को लेकर भी अपनी बात रखेंगे. 3 सितंबर को पटना में देशभर के जदयू के नेता जुटेंगे और कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी 3 सितंबर को ही आयोजित की गई है. सुबह के 11:00 बजे से यह बैठक होगी इसमें भी मुख्यमंत्री और पार्टी के सभी नेता शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर फैसला: संगठन स्तर पर पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू होना है. साथ ही जिला अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार होगी. बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने और महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद पहली बार यह बैठक होने जा रही है. पार्टी के लिए यह अहम बैठक है क्योंकि 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति के साथ ही इस साल गुजरात में होने वाले चुनाव में पार्टी की भूमिका पर विचार विमर्श किया जाएगा.

राष्ट्रीय स्तरीय पार्टी बनने से एक कदम दूर JDU: वहीं नागालैंड में जदयू ने पहले ही घोषणा कर रखा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती से उतरेगी. बैठक को लेकर तैयारी शुरू हो गई है जल्द ही नेताओं को आमंत्रण भी भेजा जाएगा. जदयू को अभी हाल ही में मणिपुर में भी राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा मिल गया है. उससे पहले बिहार के अलावे अरुणाचल में जदयू को राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा मिला है.

दूसरे राज्यों पर भी फोकस: अब पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनने से कुछ कदम ही दूर है. केवल एक राज्य में पार्टी को राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा जदयू को मिल जाएगा. जदयू की नजर नागालैंड पर लगी हुई है जहां, अगले साल चुनाव है. बैठक में संगठन की बेहतर स्थिति और पार्टी को मजबूत करने को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. साथ ही पार्टी का विस्तार दूसरे राज्यों में भी कैसे हो इस पर भी चर्चा होगी.

JDU के सभी नेता रहेंगे बैठक में मौजूद: पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के पार्टी छोड़ने और हाल के दिनों में जो बदलाव हुए हैं उन सब पर भी बैठक में चर्चा होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) सहित पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद, सभी विधायक सभी विधान पार्षद और पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे. सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद 4 सितंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी होगी.

ये भी पढ़ें-सुशील मोदी का कृषि मंत्री पर बड़ा आरोप.. 5 करोड़ से ज्यादा गबन का मुकदमा फिर भी कैसे बने मिनिस्टर

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अब 3 और 4 सितंबर को जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (JDU National Executive Meeting In Patna) पटना में बुलाई गई है. जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 3 सितंबर को और राष्ट्रीय परिषद की बैठक 4 सितंबर को होगी. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार होगी. देशभर के जदयू के नेता इसमें शामिल होंगे. बैठक में संगठन पर चर्चा के साथ ही पार्टी के सदस्यता अभियान पर भी फैसला लिया जाएगा. कार्यकारिणी बैठक (JDU National Executive Meeting On 3 September) में गुजरात चुनाव और अगले साल नागालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा (Bihar Political Crisis) की जाएगी. बता दें कि पहले 29 अगस्त को ये बैठक होनी थी लेकिन उसे बढ़ाकर नयी डेट तय की गयी है.

ये भी पढ़ें-बोले उपेन्द्र कुशवाहा.. केंद्रीय मंत्री रहा हूं, बिहार में मिनिस्टर बनना मेरे लिए सम्मान की बात नहीं

3 सितंबर को JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कई मायनों में खास रहने वाली है. इसमें 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति भी तैयार की जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी नेताओं को बिहार में गठबंधन बदलने को लेकर भी अपनी बात रखेंगे. 3 सितंबर को पटना में देशभर के जदयू के नेता जुटेंगे और कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी 3 सितंबर को ही आयोजित की गई है. सुबह के 11:00 बजे से यह बैठक होगी इसमें भी मुख्यमंत्री और पार्टी के सभी नेता शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर फैसला: संगठन स्तर पर पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू होना है. साथ ही जिला अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार होगी. बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने और महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद पहली बार यह बैठक होने जा रही है. पार्टी के लिए यह अहम बैठक है क्योंकि 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति के साथ ही इस साल गुजरात में होने वाले चुनाव में पार्टी की भूमिका पर विचार विमर्श किया जाएगा.

राष्ट्रीय स्तरीय पार्टी बनने से एक कदम दूर JDU: वहीं नागालैंड में जदयू ने पहले ही घोषणा कर रखा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती से उतरेगी. बैठक को लेकर तैयारी शुरू हो गई है जल्द ही नेताओं को आमंत्रण भी भेजा जाएगा. जदयू को अभी हाल ही में मणिपुर में भी राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा मिल गया है. उससे पहले बिहार के अलावे अरुणाचल में जदयू को राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा मिला है.

दूसरे राज्यों पर भी फोकस: अब पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनने से कुछ कदम ही दूर है. केवल एक राज्य में पार्टी को राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा जदयू को मिल जाएगा. जदयू की नजर नागालैंड पर लगी हुई है जहां, अगले साल चुनाव है. बैठक में संगठन की बेहतर स्थिति और पार्टी को मजबूत करने को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. साथ ही पार्टी का विस्तार दूसरे राज्यों में भी कैसे हो इस पर भी चर्चा होगी.

JDU के सभी नेता रहेंगे बैठक में मौजूद: पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के पार्टी छोड़ने और हाल के दिनों में जो बदलाव हुए हैं उन सब पर भी बैठक में चर्चा होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में बैठक होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) सहित पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद, सभी विधायक सभी विधान पार्षद और पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे. सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद 4 सितंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी होगी.

ये भी पढ़ें-सुशील मोदी का कृषि मंत्री पर बड़ा आरोप.. 5 करोड़ से ज्यादा गबन का मुकदमा फिर भी कैसे बने मिनिस्टर

Last Updated : Aug 21, 2022, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.