ETV Bharat / state

अजय मिश्रा को मिला JDU सांसद का साथ, बोले-'इस्तीफे की मांग गलत, बेटे के गलती की सजा पिता को नहीं मिलती' - अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग

लखीमपुर हिंसा मामले में जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की जरुरत नहीं है, क्योंकि बेटे के गलती की सजा पिता को नहीं मिल सकती है. विपक्ष की अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग (Demand for resignation of Ajay Mishra) गलत है.

जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव
जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 10:08 PM IST

नई दिल्ली/पटना: जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामला (Lakhimpur Kheri Case) में कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा विपक्ष को नहीं मांगना चाहिए. ये उचित नहीं है. विपक्ष संसद में जानबूझकर अराजकता फैला रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को संविधान का ज्ञान नहीं है. अगर बेटे ने गलती की है तो उसकी सजा पिता को नहीं दी जा सकती. कानून तो यही कहता है.

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी कांड : राहुल गांधी ने राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की

''अगले साल यूपी विधानसभा चुनाव है. इस मुद्दे को उठाकर विपक्षी दल बीजेपी को क्षति पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन नुकसान नहीं पहुंचा पायेंगे. सत्ता पक्ष या विपक्ष जितने भी सांसद संसद में आते हैं, वह सब समझदार व पढ़े लिखे होते हैं. लेकिन विपक्षी सांसद समझदार होकर भी गलत मुद्दे को पकड़े हुए हैं और हंगामा खड़ा कर रहे हैं.''- दिनेश चंद्र यादव, जदयू सांसद

देखें वीडियो

बता दें 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में इस घटना में चार किसानों और एक स्थानीय पत्रकार समेत 8 लोगों की हत्या हुई थी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र टेनी और उसके साथियों पर आरोप है कि वह फायरिंग करते हुए किसानों को अपनी गाड़ी से रौंदते हुए निकल गए. 4 अक्टूबर को तिकुनिया थाने में आशीष मिश्रा टेनी समेत कई अन्य के खिलाफ में FIR दर्ज की गई, हालांकि बाद में SIT की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि यह एक हादसा नहीं बल्कि सोची समझी साजिश के तहत हत्याकांड है. इस मामले में पुलिस की उस वक्त किरकिरी हुई जब SIT ने पूरे प्रकरण को हत्या की साजिश बताया और गंभीर धाराएं जोड़ दी.

ये भी पढ़ें- विपक्षी नेताओं ने अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग करते हुए मार्च निकाला

वहीं, SIT रिपोर्ट के बाद से विपक्ष इस मुद्दे को लगातार उठा रहा है और यूपी सरकार और केंद्र सरकार को घेर रहा है. संसद में रोज इस मुद्दे पर हंगामा हो रहा है. विपक्षी दल केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. आज विपक्षी सांसदों ने सांसद से विजय चौक तक इस्तीफे की मांग को लेकर मार्च भी निकाला.

बता दें जदयू ने बीजेपी का समर्थन करते हुए कहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को इस्तीफा देने की जरुरत नहीं है. जदयू का समर्थन बीजेपी के लिये राहत भरी बात है, क्योंकि जातीय जनगणना, शराबबंदी, बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर बीजेपी और केंद्र सरकार का जा रुख है, उससे जदयू नाराज है. इसके बावजूद भी जदयू ने इस विषय पर बीजेपी का साथ दिया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नई दिल्ली/पटना: जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामला (Lakhimpur Kheri Case) में कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा विपक्ष को नहीं मांगना चाहिए. ये उचित नहीं है. विपक्ष संसद में जानबूझकर अराजकता फैला रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को संविधान का ज्ञान नहीं है. अगर बेटे ने गलती की है तो उसकी सजा पिता को नहीं दी जा सकती. कानून तो यही कहता है.

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी कांड : राहुल गांधी ने राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की

''अगले साल यूपी विधानसभा चुनाव है. इस मुद्दे को उठाकर विपक्षी दल बीजेपी को क्षति पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन नुकसान नहीं पहुंचा पायेंगे. सत्ता पक्ष या विपक्ष जितने भी सांसद संसद में आते हैं, वह सब समझदार व पढ़े लिखे होते हैं. लेकिन विपक्षी सांसद समझदार होकर भी गलत मुद्दे को पकड़े हुए हैं और हंगामा खड़ा कर रहे हैं.''- दिनेश चंद्र यादव, जदयू सांसद

देखें वीडियो

बता दें 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में इस घटना में चार किसानों और एक स्थानीय पत्रकार समेत 8 लोगों की हत्या हुई थी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र टेनी और उसके साथियों पर आरोप है कि वह फायरिंग करते हुए किसानों को अपनी गाड़ी से रौंदते हुए निकल गए. 4 अक्टूबर को तिकुनिया थाने में आशीष मिश्रा टेनी समेत कई अन्य के खिलाफ में FIR दर्ज की गई, हालांकि बाद में SIT की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि यह एक हादसा नहीं बल्कि सोची समझी साजिश के तहत हत्याकांड है. इस मामले में पुलिस की उस वक्त किरकिरी हुई जब SIT ने पूरे प्रकरण को हत्या की साजिश बताया और गंभीर धाराएं जोड़ दी.

ये भी पढ़ें- विपक्षी नेताओं ने अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग करते हुए मार्च निकाला

वहीं, SIT रिपोर्ट के बाद से विपक्ष इस मुद्दे को लगातार उठा रहा है और यूपी सरकार और केंद्र सरकार को घेर रहा है. संसद में रोज इस मुद्दे पर हंगामा हो रहा है. विपक्षी दल केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. आज विपक्षी सांसदों ने सांसद से विजय चौक तक इस्तीफे की मांग को लेकर मार्च भी निकाला.

बता दें जदयू ने बीजेपी का समर्थन करते हुए कहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को इस्तीफा देने की जरुरत नहीं है. जदयू का समर्थन बीजेपी के लिये राहत भरी बात है, क्योंकि जातीय जनगणना, शराबबंदी, बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर बीजेपी और केंद्र सरकार का जा रुख है, उससे जदयू नाराज है. इसके बावजूद भी जदयू ने इस विषय पर बीजेपी का साथ दिया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.