पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शराब मामले में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय पर आक्रामक हैं. आज तेजस्वी ने मंत्री रामसूरत राय के भाई की 31 तक गिरफ्तारी नहीं होने पर 1 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास घेरने की बात कही है. जिस पर पलटवार करते हुए विधान पार्षद और जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी ट्विटर और फेसबुक तक ही सीमित रहते हैं.
ये भी पढ़ें- प्रतिष्ठा पर चोट! इतिहास में पहली बार मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को चेताया, कहा- ज्यादा व्याकुल मत होइये
शराबबंदी कानून का नहीं है ज्ञान
विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी को शराबबंदी कानून का ज्ञान नहीं है. आज वह शराबबंदी कानून का विरोध कर रहे हैं. शराबबंदी कानून का समर्थन करने वाली पार्टी पता नहीं किस मुंह से इसका विरोध कर रहे हैं. राजद ही ऐसी पार्टी है जो शराबबंदी कानून का समर्थन की और सबसे पहले शराबबंदी कानून तोड़ने वाले लोगों को अपनी पार्टी से टिकट भी दिया.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल कोटे से 12 विधान परिषद सदस्य मनोनीत, उपेन्द्र कुशवाहा को मिला 'घर वापसी' का इनाम
जनता इनके गठबंधन का हिसाब लेने को तैयार
उन्होंने कहा कि आज ये शराबबंदी कानून को लेकर तरह-तरह की बात करते हैं. जनता समझ रही है कि इनका दर्द क्या है? किस तरह की बात ये और इनके गठबंधन के लोग कर रहे हैं. जनता फिर से इन लोगों का हिसाब लेने को तैयार है.