पटना: सीतामढ़ी में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला मामले में सियासत तेज हो गई है. जेडीयू एमएलसी सह पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि सामाजिक सुधार के कार्यक्रम में जिन पुलिसकर्मियों की जान गई है वो दुखद है और ये हमारे लिए चुनौती भी है.
पढ़ें: सीतामढ़ी कांड पर पुलिस एसोसिएशन ने अधिकारियों की कार्यशैली पर उठाया सवाल
क्या बोले एमएलसी नीरज कुमार
नीरज कुमार ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक सुधार के कार्यों से विपक्ष को कोई लेना देना नहीं है. विपक्ष तो जेल में बंद अपराधी को टिकट देकर सामाजिक सरोकार का परिभाषा देता है. उन्होंने लालू यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव को जेल से बाहर लाने के लिए आजादी पत्र लिखे जा रहे हैं वो किन कारणों से जेल में हैं वो सब जानता है.
शबनम की फांसी पर विपक्ष बोलता है
एमएलसी ने कहा कि आरजेडी के नेता शबनम के फांसी टालने की बात करते हैं. न्यायपालिका के काम से लोगों को क्यों आपत्ति हो रही है. आज आरजेडी के लोग न्यायपालिका को लेकर क्या कह रहे हैं जब कि वो लालू यादव के मामले पर हमेशा न्यायपालिका की सम्मान की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि देश में न्यायपालिका का अलग काम है. कार्यपालिका का अलग काम है. और सब अपना काम करते हैं.