ETV Bharat / state

JDU MLC खालिद अनवर बोले- 'विपक्षी दलों में नीतीश कुमार PM के योग्य', नीरज कुमार ने 'लालकिला पोस्टर' से झाड़ा पल्ला

बिहार में इफ्तार पार्टी के साथ ही पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर कई नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई. जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर और जेडीयू मुख्य प्रवक्ता सह एमएलसी नीरज कुमार ने लालकिला वाले पोस्टर पर बयान दिया. जेडीयू ने कहा कि पीएम पद के उम्मीदवारी पर किसी को पेट में दर्द हो रहा है तो कुछ बोल नहीं सकते. पढे़ं पूरी खबर...

लालकिला पोस्टर
लालकिला पोस्टर
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 4:16 PM IST

JDU MLC खालिद अनवर

पटना: बिहार में इफ्तार के बहाने सियासत (Politics On Pretext Of Iftar) भी शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुलवारीशरीफ इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे. वहां लाल किले की तस्वीर लगाई गई थी. वहीं तस्वीर जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने भी कुछ ऐसा ही पोस्टर पार्टी कार्यालय के बाहर लगा दिया. अब इस पर बयानबाजी शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें- JDU MLA Gopal Mandal: 'विरोधियों का गला उतारने' पर फंसे तो दी सफाई, गजब का U टर्न लिए गोपाल मंडल.. बयान सुनिए

"जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं है. लेकिन इस बार 2024 में लीड कौन करेगा. इसके लिए भी नीतीश कुमार सबसे योग्य हैं".- खालिद अनवर, जेडीयू एमएलसी

लालकिला वाले पोस्टर पर बयानबाजी
लालकिला वाले पोस्टर पर बयानबाजी

नीतीश कुमार योग्य उम्मीदवार: जेडीयू नेता खालिद अनवर ने कहा कि जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं है. लेकिन इस बार 2024 में लीड कौन करेगा. इसके लिए भी नीतीश कुमार सबसे योग्य हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष में भी कई नेता हैं, लेकिन विपक्षी दलों में जितने भी नेता हैं उन सभी में नीतीश कुमार सबसे योग्य हैं. जेडीयू नेता खालिद अनवर ने कहा कि पहले से ही बिहार बीमारू राज्य था. सीएम नीतीश कुमार ने अपने प्रयास से बिहार को उस दौर से बाहर निकालकर रख दिया है. वहीं बीजेपी को देश से उखाड़ फेंक सकते हैं.

जेडीयू नेता ने कहा- बीजेपी की नीति से देश को नुकसान: जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने पोस्टर लगाने के पीछे सफाई देते हुए कहा कि लाल किला हमारे देश का बड़ा धरोहर है. यह पूरी तरह से भाईचारा, मोहब्बत का मिसाल भी है. सीएम नीतीश कुमार ने इस विचारधारा को 20 साल से बचा कर रखा है कि देश में इस विचारधारा को बचाकर रखने की जरूरत है. बीजेपी की नीतियों से देश को बहुत नुकसान हो रहा है.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने पोस्टर से झाड़ा पल्ला: इस मामले पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा 'यह पार्टी का अधिकृत पोस्टर नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी नहीं है. जबकि दावत-ए-इफ्तार से किसी को पेट में दर्द हो रहा है. तब मुझे उस पर कुछ भी नहीं बोलना है'.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज का पीएम पर हमला: उन्होंने कहा कि लाल किला को शाहजहां ने 9 साल से अधिक समय में बनवाया था. जबकि नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भी दो करोड़ में बनाये थे. वहीं इमारत ए शरिया की ओर से पोस्टर लगाया था कि उस समय में नरेंद्र मोदी ने राजकोष का खजाना खर्च किया था. वे उस समय उपहास के पात्र भी बने थे. हमलोगों की आपत्ति जरूर इस बात पर है कि देश का जो धरोहर है. उस लाल किला को भी मेंटेनेंस के लिए निजी हाथों में दे दिया गया.

JDU MLC खालिद अनवर

पटना: बिहार में इफ्तार के बहाने सियासत (Politics On Pretext Of Iftar) भी शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुलवारीशरीफ इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे. वहां लाल किले की तस्वीर लगाई गई थी. वहीं तस्वीर जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने भी कुछ ऐसा ही पोस्टर पार्टी कार्यालय के बाहर लगा दिया. अब इस पर बयानबाजी शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें- JDU MLA Gopal Mandal: 'विरोधियों का गला उतारने' पर फंसे तो दी सफाई, गजब का U टर्न लिए गोपाल मंडल.. बयान सुनिए

"जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं है. लेकिन इस बार 2024 में लीड कौन करेगा. इसके लिए भी नीतीश कुमार सबसे योग्य हैं".- खालिद अनवर, जेडीयू एमएलसी

लालकिला वाले पोस्टर पर बयानबाजी
लालकिला वाले पोस्टर पर बयानबाजी

नीतीश कुमार योग्य उम्मीदवार: जेडीयू नेता खालिद अनवर ने कहा कि जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं है. लेकिन इस बार 2024 में लीड कौन करेगा. इसके लिए भी नीतीश कुमार सबसे योग्य हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष में भी कई नेता हैं, लेकिन विपक्षी दलों में जितने भी नेता हैं उन सभी में नीतीश कुमार सबसे योग्य हैं. जेडीयू नेता खालिद अनवर ने कहा कि पहले से ही बिहार बीमारू राज्य था. सीएम नीतीश कुमार ने अपने प्रयास से बिहार को उस दौर से बाहर निकालकर रख दिया है. वहीं बीजेपी को देश से उखाड़ फेंक सकते हैं.

जेडीयू नेता ने कहा- बीजेपी की नीति से देश को नुकसान: जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने पोस्टर लगाने के पीछे सफाई देते हुए कहा कि लाल किला हमारे देश का बड़ा धरोहर है. यह पूरी तरह से भाईचारा, मोहब्बत का मिसाल भी है. सीएम नीतीश कुमार ने इस विचारधारा को 20 साल से बचा कर रखा है कि देश में इस विचारधारा को बचाकर रखने की जरूरत है. बीजेपी की नीतियों से देश को बहुत नुकसान हो रहा है.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने पोस्टर से झाड़ा पल्ला: इस मामले पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा 'यह पार्टी का अधिकृत पोस्टर नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी नहीं है. जबकि दावत-ए-इफ्तार से किसी को पेट में दर्द हो रहा है. तब मुझे उस पर कुछ भी नहीं बोलना है'.

जेडीयू प्रवक्ता नीरज का पीएम पर हमला: उन्होंने कहा कि लाल किला को शाहजहां ने 9 साल से अधिक समय में बनवाया था. जबकि नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भी दो करोड़ में बनाये थे. वहीं इमारत ए शरिया की ओर से पोस्टर लगाया था कि उस समय में नरेंद्र मोदी ने राजकोष का खजाना खर्च किया था. वे उस समय उपहास के पात्र भी बने थे. हमलोगों की आपत्ति जरूर इस बात पर है कि देश का जो धरोहर है. उस लाल किला को भी मेंटेनेंस के लिए निजी हाथों में दे दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.