ETV Bharat / state

नीतीश के विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, शराबबंदी को बताया पूरी तरह फेल

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 5:47 PM IST

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Bihar Assembly Winter Session) के पहले दिन खगड़िया जिले के परबत्ता सीट से जेडीयू विधायक संजीव सिंह ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी फेल है. उन्होंने कहा कि पुलिस शराबबंदी कानून के बहाने दलितों पर अत्याचार कर रही है. पढ़ें पूरी खबर

JDU MLA Sanjeev Singh
JDU MLA Sanjeev Singh
शराबबंदी पर जेडीयू विधायक संजीव सिंह.

पटना : बिहार में शराबबंदी कानून (Bihar Liquor Ban) लागू है. इसको लेकर अब महागठबंधन के दलों की तरफ से भी आवाज उठने लगी है. इस कानून पर पुनर्विचार की मांग अब गठबंधन के दल भी करने लगे हैं. इस बीच, बिहार में शराबबंदी कानून पर जेडीयू विधायक ने सवाल उठाया (jdu mla raised question on liquor ban) है. जेडीयू विधायक संजीव सिंह (JDU MLA Sanjeev Singh) ने शराबबंदी को अत्याचारी कानून बताया.

ये भी पढ़ें - बिहार में शराबबंदी पर आरजेडी ने उठाए सवाल, कहा- 'कानून फेल नहीं लेकिन लागू करने में खामियां'

JDU विधायक ने उठाया शराबबंदी पर सवाल : बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए पहुंचे विधायक संजीव कुमार ने शराबबंदी को फेल बताया. विधायक संजीव कुमार ने कहा- शराबबंदी पर समीक्षा होनी चाहिए. दलितों और अति पिछड़ों पर पुलिस शराबबंदी कानून के बहाने अत्याचार कर रही है.

''इस कानून के तहत चार लाख लोगों पर केस दर्ज हुआ और जेल भेजा गया. इसमें से 90 फीसदी दलित महादलित, गरीब थे. पुलिस जानबूझकर दलित, महादलितों पर शराबबंदी कानून के तहत अत्याचार कर रही है. बिहार के डीजीपी बहुत सुस्त हैं. अच्छे से अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे. गलती डीजीपी की भी है.'' - संजीव सिंह, जेडीयू विधायक, परबत्ता

शराबबंदी फेल होने का ठीकरा बीजेपी के सिर फोड़ा : वहीं जेडीयू विधायक ने बिहार में शराबबंदी कानून फेल होने का ठीकरा बीजेपी के सिर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि शराबबंदी में सरकार के तरफ से दिक्कत नहीं है बल्कि बीजेपी के सुस्ती के कारण यह कानून ठीक से लागू नहीं हो पा रहा है. पुलिस की मिलीभगत के कारण ही बिहार में शराब की खेप ट्रक भर-भरकर आ रही है.

शराबबंदी पर जेडीयू विधायक संजीव सिंह.

पटना : बिहार में शराबबंदी कानून (Bihar Liquor Ban) लागू है. इसको लेकर अब महागठबंधन के दलों की तरफ से भी आवाज उठने लगी है. इस कानून पर पुनर्विचार की मांग अब गठबंधन के दल भी करने लगे हैं. इस बीच, बिहार में शराबबंदी कानून पर जेडीयू विधायक ने सवाल उठाया (jdu mla raised question on liquor ban) है. जेडीयू विधायक संजीव सिंह (JDU MLA Sanjeev Singh) ने शराबबंदी को अत्याचारी कानून बताया.

ये भी पढ़ें - बिहार में शराबबंदी पर आरजेडी ने उठाए सवाल, कहा- 'कानून फेल नहीं लेकिन लागू करने में खामियां'

JDU विधायक ने उठाया शराबबंदी पर सवाल : बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए पहुंचे विधायक संजीव कुमार ने शराबबंदी को फेल बताया. विधायक संजीव कुमार ने कहा- शराबबंदी पर समीक्षा होनी चाहिए. दलितों और अति पिछड़ों पर पुलिस शराबबंदी कानून के बहाने अत्याचार कर रही है.

''इस कानून के तहत चार लाख लोगों पर केस दर्ज हुआ और जेल भेजा गया. इसमें से 90 फीसदी दलित महादलित, गरीब थे. पुलिस जानबूझकर दलित, महादलितों पर शराबबंदी कानून के तहत अत्याचार कर रही है. बिहार के डीजीपी बहुत सुस्त हैं. अच्छे से अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे. गलती डीजीपी की भी है.'' - संजीव सिंह, जेडीयू विधायक, परबत्ता

शराबबंदी फेल होने का ठीकरा बीजेपी के सिर फोड़ा : वहीं जेडीयू विधायक ने बिहार में शराबबंदी कानून फेल होने का ठीकरा बीजेपी के सिर फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि शराबबंदी में सरकार के तरफ से दिक्कत नहीं है बल्कि बीजेपी के सुस्ती के कारण यह कानून ठीक से लागू नहीं हो पा रहा है. पुलिस की मिलीभगत के कारण ही बिहार में शराब की खेप ट्रक भर-भरकर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.