पटना: राष्ट्रपति चुनाव 2022 (Presidential Election 2022) के लिए मतदान करने पहुंचे भागलपुर जिले के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल अलग अंदाज में दिखे. सावन की पहली सोमवारी के मौके पर वे भगवा रंग का चोला पहनकर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज सावन की पहली सोमवारी है. बहुतों ने पूछा आप भाजपाई हो गए हैं क्या? हमने कहा इसमें ओम नम: शिवाय लिखा है और त्रिशूल बना हुआ है.
पढ़ें- जेडीयू MLA गोपाल मंडल ने कराई जमीन की जबरन मापी, बोले- 'मैं भू-माफिया हूं ये मेरी लैंड'
अलग अंदाज में दिखे गोपाल मंडल: जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि मैं किसी की भी पार्टी में नहीं हूं. रंग पर मत जाइये. त्रिशूल हरे रंग से बना है लेकिन आरजेडी यादवों की पार्टी है, मजबूत है. बीजेपी में दुर्गा वाहिनी, बजरंग दल और क्या क्या दल है तो मजबूत है. वहीं जदयू में अनंत सिंह थे सूरजभान थे लेकिन फाइटर सब निकल गए ऐसे में इकलौता मैं ही फाइटर अब बचा हूं लाठी डंडा चलाने वाला.
"यह भाजपा का प्रतीक नहीं है. श्रावणी मेला का पहला समवारी होने के चलते मैंने यह चोला धारण किया है. इससे कोई भाजपायी होता है क्या? पहले तो हम भाजपा में था फिर समता हूं. व्यवहार कुशल हूं, समझदारी हूं, सरकार के पक्ष में और व्यवस्था के विरोध में बोलता हूं."- गोपाल मंडल, जदयू विधायक
अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता समाप्त: विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में 21 जून 2022 से सदस्यता समाप्त होगी. हालांकि कोर्ट का निर्णय आने के बाद ही जेल में बंद बाहुबली विधायक को विधायक वाली मिलने वाली सारी सुविधाओं को खत्म कर दिया गया था. वहीं, आरजेडी के लिए भी यह एक बड़ा झटका है क्योंकि विधानसभा में आरजेडी के पास 80 विधायक थे लेकिन अब यह संख्या घटकर 79 रह जाएगी.
राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के 56 सांसदों ने लिया हिस्सा : राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के कुल 56 सांसदों ने हिस्सा लिया और विधायकों की संख्या 243 है. वोट के लिहाज से बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन जदयू की भूमिका भी अहम है. बिहार के एक विधायक का वोट वैल्यू 173 है. इस हिसाब से देखें तो विधायकों का वोट वैल्यू 42,039 है. वहीं, राज्यसभा और लोकसभा के सांसद का वोट वैल्यू 700 है. बिहार में 56 सांसद हैं, इसलिए सांसदों का वोट वैल्यू 39,200 है. बिहार में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 81,230 वोट हैं. वोट के लिहाज से एनडीए की स्थिति मजबूत दिख रही है. जदयू, बीजेपी, हम और रालोजपा का वोट मिला दें, तो कुल मिलाकर 55,398 वोट होते हैं. दूसरी तरफ महागठबंधन की बात करें तो, महागठबंधन के पास कुल मिलाकर 24,130 वोट है और इसमें अगर एआईएमआईएम के 5 विधायकों का वोट जोड़ दिया जाए तो विपक्ष के पास वोटों की संख्या 24,968 हो जाती है. अब एआईएमआईएम के 4 विधायक आरजेडी में शामिल हो चुके हैं.