ETV Bharat / state

Darbhanga AIIMS : जेपी नड्डा के बयान पर संजय झा का पलटवार, 'केंद्र की तरह बिहार सरकार ने भी रखा है मिट्टी भराई का पैसा' - बिहार में दूसरे एम्स

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर आए तो निशाने पर नीतीश और पूरी महागठबंधन की सरकार थी. इस दौरान उन्होंने दरभंगा एम्स का मुद्दा भी उठाया. हालांकि उनके बयान पर जेडीयू के मंत्री संजय झा ने पलटवार करते हुए कहा है कि दरभंगा में एम्स बनने का फैसला नीतीश कुमार का था. सीएम ने खुद ये जमीन शोभन जाकर चिह्नित की थी. अगर स्वास्थ्य विभाग एनओसी दे दे तो हम उसमें मिट्टी भराई का काम शुरू कर दें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 6, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 5:27 PM IST

जेपी नड्डा पर पलटवार करते मंत्री संजय झा

पटना : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एम्स को लेकर गुरुवार को नीतीश कुमार पर निशाना साधा था, आज जेपी नड्डा के आरोप पर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने जवाब दिया. संजय झा ने जेपी नड्डा के आरोप को गलत बताया. संजय झा ने कहा कि बिहार में दूसरे एम्स को लेकर कई जगह से डिमांड था. लेकिन दरभंगा एम्स बने यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फैसला था. मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान 'शोभन' में खुद जाकर जमीन को सेलेक्ट किया था.

ये भी पढ़ें-JP Nadda का मिशन बिहार, तीन बैठकों से तैयार किया मिशन 2024 की फतह का ब्लू प्रिंट

दरभंगा एम्स पर NOC की सियासत : नड्डा साहब जो बोल रहे हैं तो भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग की टीम आकर उस जमीन को रिजेक्ट कर दिया. जबतक स्वास्थ्य विभाग की टीम आकर एनओसी नहीं दे देती है तबतक निर्माण शुरू नहीं हो सकता है. जिस प्रकार से भारत सरकार ने निर्माण के लिए पैसा रखा है, तो बिहार सरकार ने भी कैबिनेट से पास कर मिट्टी भराई के लिए टेंडर कर पैसा रखे हुये है. एनओसी दे दे काम शुरू हो जाएगा.


शोभन में बने दरभंगा एम्स : जब पूछा गया कि एम्स को लेकर अब आप लोग क्या आगे करेंगे? संजय झा ने कहा कि फिर से हम लोग आग्रह करेंगे. जमीन को लेकर संजय झा ने एक बार फिर से कहा है की जमीन एम्स के लिए सही है. दरभंगा और मिथिला के लोग कह रहे हैं. अब यही बात बीजेपी के लोग भी कहने लगे हैं. शोभन में बन जाए कोई दिक्कत नहीं है.

जेपी नड्डा के आरोपों पर संजय झा का बयान : संजय झा ने कहा शोभन में तभी बनेगा ना जब NOC मिलेगा. उसके बाद मिट्टी भराई का काम और बाउंड्री वॉल हो सकेगा. मिटटी भराई और बाउंड्री वॉल के लिए हमारा भी पैसा रखा हुआ है. जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार को लेकर यह भी कहा था कि 'अब अपना कंधा हम खुद मजबूत करेंगे, किसी को कंधे पर नहीं चढ़ाएंगे' इस पर मंत्री संजय झा का कहना है कि ''कोई किसी को कंधे पर नहीं चढ़ाता है, जिसकी जो हैसियत रहती है, ताकत रहती है, वह अपना स्पेस बनता है. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार के चेहरे पर ही भाजपा ने चुनाव लड़ा है और लाभ लिया.''


'हिन्दू राज्य बनाने की मांग पर बोले संजय झा' : भाजपा विधायक बचौल के हिंदू राज्य बनाने की मांग पर संजय झा ने कहा जो संविधान में विश्वास करने वाले लोग हैं, वह इस तरह की बात नहीं करेंगे. प्रधान प्रधानमंत्री खुद गरीबों की बात करते हैं, मुख्यमंत्री नीतीश भी सारा काम इसलिए कह रहे हैं कि गरीबों के जीवन में सुधार हो सके.

ये भी पढ़ें-

JP Nadda attack INDIA Alliance : 'क्षेत्रीय पार्टियां का समाप्त होना निश्चित'.. बोले जेपी नड्डा- 'पहले ये बनती हैं क्षेत्रीय पार्टियां, फिर पारिवारिक..'

Jp Nadda Bihar Visit: अगड़ी जाति के वोटरों को साधने का प्रयास, जदयू ने कहा-'यहीं कैंप कार्यालय खोल ले BJP'

JP Nadda Bihar Visit : भाजपा का मिशन बिहार, आज जेपी नड्डा चार कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Kailashpati Mishra Birth Anniversary: जेपी नड्डा आज आएंगे पटना, अगड़ी जाति के वोटरों को साधने की कोशिश

जेपी नड्डा पर पलटवार करते मंत्री संजय झा

पटना : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एम्स को लेकर गुरुवार को नीतीश कुमार पर निशाना साधा था, आज जेपी नड्डा के आरोप पर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने जवाब दिया. संजय झा ने जेपी नड्डा के आरोप को गलत बताया. संजय झा ने कहा कि बिहार में दूसरे एम्स को लेकर कई जगह से डिमांड था. लेकिन दरभंगा एम्स बने यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फैसला था. मुख्यमंत्री समाधान यात्रा के दौरान 'शोभन' में खुद जाकर जमीन को सेलेक्ट किया था.

ये भी पढ़ें-JP Nadda का मिशन बिहार, तीन बैठकों से तैयार किया मिशन 2024 की फतह का ब्लू प्रिंट

दरभंगा एम्स पर NOC की सियासत : नड्डा साहब जो बोल रहे हैं तो भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग की टीम आकर उस जमीन को रिजेक्ट कर दिया. जबतक स्वास्थ्य विभाग की टीम आकर एनओसी नहीं दे देती है तबतक निर्माण शुरू नहीं हो सकता है. जिस प्रकार से भारत सरकार ने निर्माण के लिए पैसा रखा है, तो बिहार सरकार ने भी कैबिनेट से पास कर मिट्टी भराई के लिए टेंडर कर पैसा रखे हुये है. एनओसी दे दे काम शुरू हो जाएगा.


शोभन में बने दरभंगा एम्स : जब पूछा गया कि एम्स को लेकर अब आप लोग क्या आगे करेंगे? संजय झा ने कहा कि फिर से हम लोग आग्रह करेंगे. जमीन को लेकर संजय झा ने एक बार फिर से कहा है की जमीन एम्स के लिए सही है. दरभंगा और मिथिला के लोग कह रहे हैं. अब यही बात बीजेपी के लोग भी कहने लगे हैं. शोभन में बन जाए कोई दिक्कत नहीं है.

जेपी नड्डा के आरोपों पर संजय झा का बयान : संजय झा ने कहा शोभन में तभी बनेगा ना जब NOC मिलेगा. उसके बाद मिट्टी भराई का काम और बाउंड्री वॉल हो सकेगा. मिटटी भराई और बाउंड्री वॉल के लिए हमारा भी पैसा रखा हुआ है. जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार को लेकर यह भी कहा था कि 'अब अपना कंधा हम खुद मजबूत करेंगे, किसी को कंधे पर नहीं चढ़ाएंगे' इस पर मंत्री संजय झा का कहना है कि ''कोई किसी को कंधे पर नहीं चढ़ाता है, जिसकी जो हैसियत रहती है, ताकत रहती है, वह अपना स्पेस बनता है. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार के चेहरे पर ही भाजपा ने चुनाव लड़ा है और लाभ लिया.''


'हिन्दू राज्य बनाने की मांग पर बोले संजय झा' : भाजपा विधायक बचौल के हिंदू राज्य बनाने की मांग पर संजय झा ने कहा जो संविधान में विश्वास करने वाले लोग हैं, वह इस तरह की बात नहीं करेंगे. प्रधान प्रधानमंत्री खुद गरीबों की बात करते हैं, मुख्यमंत्री नीतीश भी सारा काम इसलिए कह रहे हैं कि गरीबों के जीवन में सुधार हो सके.

ये भी पढ़ें-

JP Nadda attack INDIA Alliance : 'क्षेत्रीय पार्टियां का समाप्त होना निश्चित'.. बोले जेपी नड्डा- 'पहले ये बनती हैं क्षेत्रीय पार्टियां, फिर पारिवारिक..'

Jp Nadda Bihar Visit: अगड़ी जाति के वोटरों को साधने का प्रयास, जदयू ने कहा-'यहीं कैंप कार्यालय खोल ले BJP'

JP Nadda Bihar Visit : भाजपा का मिशन बिहार, आज जेपी नड्डा चार कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Kailashpati Mishra Birth Anniversary: जेपी नड्डा आज आएंगे पटना, अगड़ी जाति के वोटरों को साधने की कोशिश

Last Updated : Oct 6, 2023, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.