पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बेरोजगारी यात्रा पर एक बार फिर से सियासत शुरू हो गई है. जेडीयू मंत्री मदन सहनी ने कहा कि तेजस्वी अपनी बेरोजगारी दूर करने के लिए यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि तेजस्वी युवाओं के लिए बल्कि अपने लिए चिंतित हैं.
मंत्री मदन सहनी ने कहा कि लालू परिवार का जो पुराना बैकग्राउंड है, उससे तेजस्वी यादव बाहर नहीं निकल सके हैं. एक बार गलती से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण उप मुख्यमंत्री बन गए थे. लेकिन, घोटाला में लग गए.
ये भी पढ़ें: कन्हैया की महारैली में केंद्र सरकार पर आरोपों की बौछार, साथ लड़ने की कही बात
आरजेडी ने किया पलटवार
जेडीयू के आरोपों पर आरजेडी विधायक ने पलटवार किया है. आरजेडी विधायक राजेश तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि जेडीयू के मंत्री गलत बोल रहे हैं. उनका कहना है कि नीतीश कुमार ही लालू यादव से मिलने गए थे और एक बार मुख्यमंत्री बनाने का आग्रह किया था. नीतीश कुमार ने उस समय कहा था आगे तो सत्ता तेजस्वी ही संभालेंगे. लेकिन, अब वह पलट रहे हैं.