पटना: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इससे बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. हालांकि दोनों के बीच की बातचीत को लेकर जीतन मांझी की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया. वहीं अब मांझी और नीतीश कुमार की मुलाकात पर जेडीयू मंत्री जय कुमार सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी से हम पार्टी को जेडीयू में विलय करने का की सलाह दी थी, लेकिन मांझी उसके लिए तैयार नहीं हुए. उसके बाद आज नीतीश कुमार के साथ बैठक में सीटों पर चर्चा हुई है. मांझी के पार्टी सूत्रों के अनुसार 10 सीटों तक समझौता होने की बात कही जा रही है, लेकिन जीतन राम मांझी की तरफ से बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई. हालांकि मांझी ने इतना जरूर कहा कि जल्द ही फिर बातचीत होगी.
मांझी का कदम जेडीयू की तरफ ही होगा
आज की बैठक को लेकर मंत्री जय कुमार सिंह का कहना है कि महागठबंधन में मांझी की बात सुनी नहीं जा रही थी, इसी वजह से वो महागठबंधन से निकल गए हैं. वो पहले जेडीयू से ही निकलकर बाहर गए थे और सीएम नीतीश कुमार ने ही उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था तो तय है कि जीतन राम मांझी का अगला कदम जेडीयू की तरफ ही होगा.
मांझी की राह आसान करेंगे नीतीश
नीतीश कुमार की तरफ से अभी भी मांझी पर दबाव है कि अपनी पार्टी को जेडीयू में विलय करवा लें, लेकिन मांझी उसके लिए तैयार नहीं हो रहे हैं. अब मांझी एनडीए में शामिल होते हैं तो उसमें भी जेडीयू की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उन्हें कितनी सीट मिलती है, इस पर भी सभी की नजर होगी. बताया जाता है कि जीतन राम मांझी अपने बेटे संतोष मांझी को स्टेबलिस्ट करना चाहते हैं. ऐसे में नीतीश कुमार मांझी की राह आसान कर सकते हैं और यह बैठक उस दिशा में एक पहल मानी जा रही है.