पटना: हैदराबाद और बक्सर जैसी घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. बॉलीवुड से लेकर राजनेताओं ने इस घटना की निंदा की है. जेडीयू कोटे से मंत्री जय कुमार सिंह ने इस घटना पर अपनी संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना को जल्द से जल्द रोका जाए.
जय कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की वारदात को रोकने के लिए केंद्र सरकार को पूरे राज्यों के सीएम के साथ मिलकर इस संबंध में बैठक करनी चाहिए. इस मामले पर देश में एक कड़ा कानून लाए. जिससे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके. उन्होंने कहा कि जिस तरह से दुष्कर्म की घटना बढ़ रही है. यह बहुत चिंताजनक है.
'दोषियों को मिले कड़ी सजा'
बक्सर में हैदराबाद जैसी दुहराई गई दुष्कर्म की घटना पर मंत्री जय कुमार ने कहा कि यह घटना निंदनीय है. पूरा देश आक्रोश में है. उन्होंने बताया कि लोग अब आंदोलन कर रहे हैं. ऐसी घटनाओं को रोकना बहुत जरूरी है. जेडीयू मंत्री ने ये भी बताया कि बक्सर दुष्कर्म घटना में पुलिस की टीम काम कर रही है. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उसे बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें:- बक्सर दुष्कर्म मामले को लेकर पत्रकारों ने पूछे सवाल तो भड़क गए DIG, देने लगे नसीहत