ETV Bharat / state

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का महागठबंधन पर हमला, कहा- पिट चुका है महागठबंधन का कुनबा - patna latest news

भवन निर्माण मंत्री ने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समय नीतीश कुमार ने राजद छोड़ा था, उस समय राजद, जदयू के लिए बड़ी समस्या बन गयी थी. इसीलिए अब वापस जाने का सवाल ही नहीं उठता है.

अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 4:57 AM IST

पटना: राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद के बयान पर बिहार की राजनीति फिर से गरमा गई है. इस पर सूबे के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि रघुवंश प्रसाद जदयू से राजद के साथ आने का आग्रह कर रहे है. वहीं, तेजस्वी यादव का अलग ही राग है. लेकिन महागठबंधन कुछ भी कर ले जदयू, महागठबंधन में वापस नहीं जाने वाली. बिहार में एनडीए पूरी तरह से मजबूत है और 2020 में 2010 का भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिये एक साथ चुनाव में उतरेगा.

patna news
अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

राजद बन गई थी बड़ी समस्या- भवन निर्माण मंत्री
भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि जिस वक्त नीतीश कुमार ने महागठबंधन को छोड़ा था. उस वक्त राजद एक बड़ी समस्या हो गई थी. राजद पर उस वक्त जो भ्रष्टाचार के सवाल उठे थे जदयू के लिए उन सवालों का जवाब देना काफी मुश्किल हो गया था. इन्ही सब प्रश्नों के कारण नीतीश कुमार ने राजद और महागठबंधन का साथ छोड़ दिया. इसीलिए अब महागठबंधन में वापस जाने का सवाल ही नही उठता.उन्होंने कहा कि महागठबंधन के कुनबा पूरी तरह से पिट चुका है, इसलिए उनकी तरफ से बार-बार जदयू को साथ मिलाने का बयान आता रहता है. साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन हमेशा जदयू और बीजेपी के रिश्तों पर बयानबाजी कर प्रयास करता है ताकि जदयू किसी तरह महागठबंधन में चले आए. रघुवंश प्रसाद का बयान भी इसी ओर इशारा कर रहा है पर ऐसा हो नहीं सकता.

अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

जदयू चाहती है पार्टी का फैलाव
अशोक चौधरी ने जदयू के झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि हर पार्टी अपना फैलाव चाहती है. इसलिए जदयू भी बिहार से बाहर अपना फैलाव कर रही है. उन्होंने कहा कि वैसे भी जदयू कर्नाटक और नॉर्थ ईस्ट में चुनाव लड़ चुकी है. यदि अन्य राज्यों में भी चुनाव लड़ रही है तो इसमें गलत क्या है. किसी भी पार्टी को नेशनल पॉलिटिकल पार्टी बनने के लिए एक्सपेंशन की जरूरत होती है. इसके लिए पार्टी को चुनाव लड़ना होगा. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

पटना: राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद के बयान पर बिहार की राजनीति फिर से गरमा गई है. इस पर सूबे के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि रघुवंश प्रसाद जदयू से राजद के साथ आने का आग्रह कर रहे है. वहीं, तेजस्वी यादव का अलग ही राग है. लेकिन महागठबंधन कुछ भी कर ले जदयू, महागठबंधन में वापस नहीं जाने वाली. बिहार में एनडीए पूरी तरह से मजबूत है और 2020 में 2010 का भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिये एक साथ चुनाव में उतरेगा.

patna news
अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

राजद बन गई थी बड़ी समस्या- भवन निर्माण मंत्री
भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि जिस वक्त नीतीश कुमार ने महागठबंधन को छोड़ा था. उस वक्त राजद एक बड़ी समस्या हो गई थी. राजद पर उस वक्त जो भ्रष्टाचार के सवाल उठे थे जदयू के लिए उन सवालों का जवाब देना काफी मुश्किल हो गया था. इन्ही सब प्रश्नों के कारण नीतीश कुमार ने राजद और महागठबंधन का साथ छोड़ दिया. इसीलिए अब महागठबंधन में वापस जाने का सवाल ही नही उठता.उन्होंने कहा कि महागठबंधन के कुनबा पूरी तरह से पिट चुका है, इसलिए उनकी तरफ से बार-बार जदयू को साथ मिलाने का बयान आता रहता है. साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन हमेशा जदयू और बीजेपी के रिश्तों पर बयानबाजी कर प्रयास करता है ताकि जदयू किसी तरह महागठबंधन में चले आए. रघुवंश प्रसाद का बयान भी इसी ओर इशारा कर रहा है पर ऐसा हो नहीं सकता.

अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

जदयू चाहती है पार्टी का फैलाव
अशोक चौधरी ने जदयू के झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि हर पार्टी अपना फैलाव चाहती है. इसलिए जदयू भी बिहार से बाहर अपना फैलाव कर रही है. उन्होंने कहा कि वैसे भी जदयू कर्नाटक और नॉर्थ ईस्ट में चुनाव लड़ चुकी है. यदि अन्य राज्यों में भी चुनाव लड़ रही है तो इसमें गलत क्या है. किसी भी पार्टी को नेशनल पॉलिटिकल पार्टी बनने के लिए एक्सपेंशन की जरूरत होती है. इसके लिए पार्टी को चुनाव लड़ना होगा. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

Intro:राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद के बयान पर बिहार की राजनीति गरमा गई है। सूबे के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि रघुवंश बाबू जदयू से आग्रह करते दिख रहे है और तेजस्वी का अलग ही राग है लेकिन महागठबंधन कुछ भी कर ले जदयू महागठबंधन में वापस नही जाने वाली। बिहार में एनडीए पूरी तरह से इटैक्ट है और 2020 में 2010 का भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिये एक साथ चुनाव में उतरेगी


Body:पटना में भवन निर्माण मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस वक्त नीतीश कुमार ने महागठबंधन को छोड़ा था उस वक्त राजद एक बड़ी समस्या हो गई थी ,राजद पर उस वक्त जो भ्रष्टाचार के सवाल उठे थे जदयू के लिए उन सवालों का जवाब देना काफी मुश्किल हो गया था। इन्ही सब प्रश्नों पर नीतीश कुमार ने राजद और महागठबंधन का साथ छोड़ा था लिहाजा अब महागठबंधन में वापस जाने का सवाल ही नही उठता। भवन निर्माण मंत्री ने कहा कि महागठबंधन के कुनबा पूरी तरह से पिट चुका है इसलिए उनकी तरफ से बार बार जदयू को साथ मिलाने का बयान आता रहता है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन हमेशा जदयू और बीजेपी के रिश्तों पर बयानबाजी कर प्रयास करता है कि जदयू किसी तरह महागठबंधन में चला आए ,रघुवंश प्रसाद का बयान भी इसी ओर इशारा करता है पर ऐसा हो नही सकता एनडीए बिहार में पूरी तरह से इटैक्ट है।


Conclusion:भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने जदयू के झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि हर पार्टी अपना फैलाव चाहती है इसलिए जदयू भी बिहार से बाहर अपना फैलाव कर रही है। उन्होंने कहा कि वैसे भी जदयू कर्नाटक और नॉर्थ ईस्ट में चुनाव लड़ चुकी है यदि अन्य राज्यो में भी चुनाव लड़ रही है तो इसमें गलत क्या है किसी भी पार्टी को नेशनल पॉलिटिकल पार्टी बनने के लिए एक्सपेंशन की जरूरत होती है और इसके लिए कही न कही से तो चुनाव लड़ना होगा कही न कही से अपने उम्मीदवार को खड़ा करना होगा। इसमें कुछ गलत नही है।
बाई - अशोक चौधरी - भवन निर्माण मंत्री - बिहार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.