पटना: राजधानी के पालीगंज में जदयू ने संगठन के विस्तार को लेकर बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सरकार के उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं से गांव, कस्बा के जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. इस दौरान जदयू प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी अनिल कुमार, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष श्वेता विश्वास सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.
ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने का प्रयास
जदयू प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि संगठन का विस्तार करना पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सदस्यता अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को जदयू से जोड़ने का प्रयास किया जाए.
'नीतीश सरकार में मिला गरीबों को सम्मान'
जदयू के प्रदेश महिला मोर्चा के अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने कहा कि नीतीश सरकार में महिलाओं और लड़कियों को जो सम्मान मिला है, वो सराहनीय है. बिहार सरकार के खाद आपूर्ति विभाग के सदस्य नन्द किशोर कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के सरकार में किसानों और गरीबों को सम्मान मिला है. उन्होंने लोगों से जदयू को वोट देने की अपील की.
कार्यकर्ताओं के साथ की जाएगी बैठक
बिहार जदयू प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी अनिल कुमार ने ईटीवी भारत से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र में संगठन विस्तार करने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी.