पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 29 मई को दिल्ली में जेडीयू के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ बैठक करेंगे. सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार में जेडीयू से कौन-कौन मंत्री बनेगा, संसद में जेडीयू की क्या रणनीति होगी, संसद में किस तरह के मुद्दों को उठाना है इन सब बातों के लेकर बैठक में चर्चा होगी.
30 मई को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, केंद्र में जिन सांसदों को मंत्री बनना है वह भी शपथ लेंगे. इसलिए 29 मई को होने वाली जनता दल युनाइटेड की बैठक अहम मानी जा रही है. बता दें बिहार की 40 सीट में से 39 सीट एनडीए ने जीता है. वहीं जेडीयू ने 16 सीटें जीती हैं.
इनके नामों की है चर्चा
सूत्रों के अनुसार मुंगेर से सांसद ललन सिंह केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं, आरसीपी सिंह भी कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं. वहीं, पूर्णिया से सांसद संतोष कुशवाहा और जहानाबाद से सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी में से कोई एक केंद्र में राज्य मंत्री बन सकता है. खबर है कि अपने फैसले में जेडीयू समाजिक समीकरण का ख्याल रखेगी.
संगठन के विस्तार पर चर्चा
बैठक में पार्टी के संगठन विस्तार पर भी चर्चा होगी. पार्टी नेताओं का मानना है कि पार्टी का विस्तार होना जरूरी है. जनता में जेडीयू की अच्छी पकड़ है. उस पकड़ और मजबूत करना है. जिससे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को भारी जीत मिले.
पार्टी पदाधिकारी और सभी नेता बैठक में होंगे शामिल
बैठक में पार्टी पदाधिकारी से लेकर तमाम छोटे बड़े नेता शामिल होंगे. बैठक में क्या-क्या फैसले लिए जाएंगे ये तो उसी दिन पता चलेगा. लेकिन जेडीयू कार्यकर्ता और नेता में अभी से हलचल है. बैठक को लेकर सभी अपने-अपने हिसाब से तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
विशेष राज्य के दर्जे पर चर्चा
इधर बैठक से पहले मधेपुरा से नवनिर्वाचित सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग जेडीयू कई बार कर चुका है, हम लोग चाहते हैं कि इस बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाये.
कौन-कौन बनेंगे मंत्री?
दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार में मैं मंत्री बनूंगा या नहीं इसका निर्णय हमारे नेता, बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार करेंगे. जदयू कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री कौन-कौन बनेगा, इसका निर्णय नीतीश कुमार को ही लेना है.