पटना: बिहार जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (JDU President Umesh Singh Kushwaha) ने ऐलान किया है कि पार्टी के सभी चौदहों प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों की एक बैठक 20 और 21 सितम्बर को होगी.पार्टी के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह ने निदेशानुसार सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष को इस संदर्भ में एक पत्र जारी किया है.
पढ़ें-सुशील मोदी के बयान पर नीरज का पलटवार- 'आगाज से ही बेचैन है BJP'
"पार्टी के सभी चैदहों प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों की एक बैठक 20 और 21 सितम्बर को 11 बजे से प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित की गई है. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह भी उपस्थित रहेंगे."-उमेश सिंह कुशवाहा, जदयू अध्यक्ष
इन जिलाध्यक्षों की होगी बैठक: जदयू प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में दिनांक 20 सितम्बर को पूर्वाहन 11 बजे से महिला, अतिपिछड़ा, किसान, व्यवसायिक, पंचायती राज, तकनीकी एवं खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई है। वहीं 21 सितम्बर को 11 बजे से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अल्पसंख्यक, युवा, शिक्षा, छात्र और चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों की बैठक होगी.
पार्टी का रिकाॅर्ड बनाने का लक्ष्य: बता दें कि, प्रदेश जनता दल (यू0) इन दिनों सदस्यता अभियान चला रहा है. इइस बार एक नया रिकाॅर्ड बनाते हुए कम से कम 75 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य पार्टी ने तय किया है.
''समर्पित दलीय कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान को एक ‘महायज्ञ’ की तरह लिया है और प्रत्येक जिला में प्रखंड और पंचायत स्तर तक जदयू के विचारों, आदर्शों और नीतियों में आस्था रखने वाले लोगों को पार्टी से जोड़ने में लगे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में पिछड़े- अतिपिछड़े, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, सवर्ण, महिलाएं एवं छात्र सभी, विशेषकर जो 2024 और 2025 में पहली बार वोट देंगे, वैसे युवक-युवती बढ़-चढ़ कर पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं''- उमेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष
पढ़ेंः नीतीश को झटका, मणिपुर में छह में से पांच JDU विधायक BJP में शामिल