पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं, आज दूसरे दिन जदयू के सभी प्रखंड अध्यक्ष और सभी विधानसभा प्रभारी से बातचीत करेंगे उनकी राय जानेंगे और उन्हें टिप्स भी देंगे. 2024 चुनाव को लेकर ये महत्वपूर्ण बैठक मानी जा रही है, पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद रहेंगे. ये मीटिंग मुख्यमंत्री आवास पर होगी.
ये भी पढे़ंः JDU Meeting: जिलाध्यक्षों के साथ 4 घंटे तक चली CM नीतीश की बैठक, चुनाव के लिए तैयार रहने का दिया निर्देश
पार्टी को सशक्त बनाने की कोशिशः इससे पहले 11 सितंबर को मुख्यमंत्री ने पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों से बातचीत की थी. एक-एक कर सभी का फीडबैक लिया था सरकार की योजनाओं और पार्टी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली थी और उसके बाद कई दिशा निर्देश भी दिए थे. चुनाव के लिए तैयार रहने को भी कहा गया है. आज दूसरे दिन मुख्यमंत्री पार्टी के सभी 534 प्रखंड अध्यक्ष और 243 विधानसभा प्रभारी से बातचीत करेंगे उनसे फीडबैक लेंगे.
2024 चुनाव को लेकर अहम है बैठक: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद इस तरह की पहली बैठक है. मुख्यमंत्री पार्टी के संगठन के सबसे निचले पायदान की स्थिति जानने की कोशिश करेंगे और बूथ लेवल तक पार्टी को सशक्त करने की कोशिश भी इन बैठकों से होगी. सीएम द्वारा नेताओं को कई दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं, कार्यों को जानने की कोशिश भी होगी तो वही जातीय गणना को लेकर भी चर्चा होगी. 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री की बैठक महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बैठक को लेकर कयासों का बाजार गर्मः इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इससे पहले सांसदों विधायकों पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों से भी मुलाकात कर चुके हैं. वहीं कल यानी 11 सितंबर को हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह नहीं पहुंचे थे कहा गया कि स्वस्थ नहीं है. अब देखना है आज मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल होते हैं या नहीं. मुख्यमंत्री जब भी इस तरह की बैठक करते हैं तो कोई बड़ा फैसला लेते रहे हैं और इसको लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.