पटनाः बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर हैं. वहीं, नड्डा कैलाशपति मिश्र के पुण्यतिथि समारोह में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. वहीं उनके बिहार दौरे से सहयोगी पार्टी जदयू के नेता भी उत्साहित हैं. जदयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी ने दावा किया कि सहयोगी पार्टी की मजबूती से एनडीए को फायदा होगा.
बता दें कि पिछले कई दिनों से जेपी नड्डा के बिहार आगमन आगमन को लेकर तैयारी चल रही थी. जेपी नड्डा मंगलवार को कैलाशपति मिश्र पति की पुण्यतिथि समारोह में पहुंचे भी और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. वहीं, पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी कर रहे हैं. नड़ा का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जेडीयू कोटे से मंत्री महेश्वर हजारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि नड्डा की यात्रा गठबंधन के लिए शुभ है. इससे बीजेपी को मजबूती मिलेगी जिससे एनडीए को ही लाभ मिलेगा.
नीतीश से आगामी चुनाव पर होगी बातचीत
जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने ईटीवी भारत को बताया कि जेपी नड्डा का बिहार दौरा काफी महत्वपूर्ण है. उनका दौरा चुनाव के संदर्भ में विशेष मायने रखता है. जेडीयू प्रवक्ता ने बताया कि आगामी चुनाव बातचीत भी होगी. गौरतलब है कि राजधानी में जलजमाव के बाद सीएम नीतीश कुमार पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के तेवर तल्ख हो गए थे. हालांकि उनके बयानबाजी पर जेपी नड्डा ने ही लगाम लगाया था. वहीं गिरिराज सिंह को गठबंधन धर्म पालन करने का सलाह दिया था. जिसके बाद मामला ठंडा हुआ.
विधानसभा चुनाव 2020 पर रणनीति की शुरुआत
बता दें कि जेपी नड्डा बिहार से लम्बे अरसे तक जुड़े रहे हैं. राजधानी पटना से ही उनकी शिक्षा-दीक्षा भी हुई है. ऐसे में बीजेपी के लिए जेपी नड्डा का दौरा महत्वपूर्ण है. वहीं नीतीश कुमार के लिए भी यह दौरा महत्वपूर्ण है. भले ही बिहार विधानसभा चुनाव में 10 महीने का समय है. लेकिन सीटों के बंटवारे से लेकर चुनावी रणनीति बनने का सिलसिला जेपी नड्डा के दौरे से शुरू हो जाएगा.