ETV Bharat / state

वर्चुअल सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से जुड़े JDU नेता, गिनाई नीतीश सरकार की उपलब्धियां - Nitish kumar

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है. जेडीयू वर्चुअल रैली के दौरान आरसीपी सिंह ने जदयू कार्यकर्ताओं से कोरोना पीड़ित और उनके परिजनों की मदद में आगे आने का आह्वान भी किया.

Dhd
Duud
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 8:56 PM IST

पटना: जदयू का वर्चुअल सम्मेलन सातवें दिन भी चला. पार्टी के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह, विजेंद्र यादव, ललन सिंह और हरिवंश नारायण सिंह ने अपनी-अपनी टीमों के साथ चार-चार विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित किया. शुक्रवार को भी कुल सोलह विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार की सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की.

आरसीपी सिंह का संबोधन
जदयू के वर्चुअल सम्मेलन के सातवें दिन आरसीपी सिंह के नेतृत्व में अमनौर, वैशाली, महुआ और महनार विधानसभा क्षेत्रों को जदयू के मंत्री नीरज कुमार और संतोष कुमार निराला, सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और विधायक अभय कुशवाहा ने संबोधित किया. आरसीपी सिंह ने जदयू कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि जदयू कार्यकर्ता कोरोना पीड़ितों और उनके परिजनों की मदद के लिए आगे आएं. आज पूरा बिहार कोरोना से जंग लड़ रहा है. रोज सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं और 200 से ज्यादा लोगों की मृत्यु भी इस बीमारी से हो चुकी है फिर भी राहत की बात यह है कि लगभग 21000 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

Hudd
जारी रहेगा वर्चुअल सम्मेलन

कोरोना को लेकर सीएम नीतीश संवेदनशील
10,000 से ज्यादा लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इस बीमारी के संक्रमण का दायरा बहुत व्यापक है. इसलिए विशेष सावधानी की जरूरत है. आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस आपदा को लेकर बहुत संवेदनशील हैं. कोरोना से लड़ने के लिए 8538 करोड़ रुपए खर्च कर उन्होंने यह साबित किया है कि राज्य के कोष पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है. वे हर दिन अनुश्रवण कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. वहीं, जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि कोरोना की जांच अनुमंडल स्तर पर शुरू हो चुकी है. 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट आने की व्यवस्था है. अगले सप्ताह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी यह सुविधा उपलब्ध होगी. कोरोना काल में नीतीश कुमार ने जितने कार्य किए हैं वह अपने आप में कीर्तिमान है. हमें उनके कार्यों पर गर्व होना चाहिए.

सांसद ललन सिंह का संबोधन
सांसद ललन सिंह ने चनपटिया, हरसिद्धि, गोविंदगंज और मोतिहारी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता को वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 वर्षों के शासन में जो कहा था वह विकास करके दिखाया. अगले 5 महीने में बिहार के हर घर को नल जल उपलब्ध हो जाएगा., हर घर गली-गली की योजना भी 2020 के दिसंबर माह तक पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य तय किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात निश्चय योजना को संकल्प के साथ पूरा करने का निश्चय किया है. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अद्भुत काम किया है. वर्तमान में पूरे बिहार में 15 मेडिकल कॉलेज का संचालन हो रहा है. हर जिला में इंजिनीरिंग कॉलेज की स्थापना की जा रही है.

महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
वहीं, राज्य के सभी अनुमंडल में पॉलिटेक्निक संस्थान खोलने की योजना पर भी राज्य सरकार काम कर रही है. ललन सिंह ने लालू राबड़ी के शासन को अंधेर नगरी चौपट राजा बताते हुए कहा कि पूरा बिहार बिजली के अभाव में अंधेरे में जीने को मजबूर था. मोतिहारी और बेतिया में अपराध का राज कायम था. अपराधियों के तांडव से पूरे राज्य में आतंक का माहौल कायम था. अपराधी गाड़ियों की खिड़कियों से राइफल निकाल कर चलते थे इससे समाज में भय और आतंक 15 वर्षों में बदस्तूर जारी था. महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल का अस्तित्व समाप्त होने वाला है. ललन सिंह के साथ मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री मदन साहनी, पूर्व सांसद कहकशा प्रवीण ने भी संबोधित किया.

बाढ़ पीड़ितों को मिलेगी 6000 राशि की मदद
मंत्री विजेंद्र यादव ने सहरसा, शिवहर, मधुबन और नौतन विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा पीड़ितों का सर्वाधिक ख्याल नीतीश सरकार रख रही है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार है. इसी के तहत उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों को 6000 की सहायता और फसल, पशु समान एवं मकान के नुकसान का मुआवजा देने का फैसला किया है. इससे संबंधित राशि सभी के खाते में 1 सप्ताह में चली जाएगी. विजेंद्र यादव ने कहा कि बिहार को 15 साल पहले एक ईमानदार, चरित्रवान और दूरदर्शी नेतृत्व मिला है. जिन्होंने जनता की सेवा को अपना धर्म समझा और सभी क्षेत्रों एवं वर्गों का न्याय के साथ विकास किया है, जबकि राजद के मुख्यमंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की कुर्सी को भ्रष्टाचार से कलंकित करने का काम किया.

उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का संबोधन
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कुशेश्वरस्थान, मोहिउद्दीन नगर, विभूतिपुर और बांका विधानसभा क्षेत्र को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को राज्य में कार्य संस्कृति को पुनः स्थापित करने का श्रेय है. आज बिहार सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है. हरिवंश सिंह ने राज्य में शासन के 2 मॉडलों में अपराध के आंकड़ों का तुलनात्मक विवरण बताते हुए कहा कि, जहां लालू जी के परिवार के शासन में 15 वर्ष को हत्या, नरसंहार और फिरौती के लिए कुख्यात दौर के तौर पर लोग याद करते हैं. वहीं, आज सुशासन है क्योंकि अमन चैन के साथ लोग निर्भीक होकर जीवन यापन कर रहे हैं. मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार के कायाकल्प का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देते हुए कहा कि सत्ता की बागडोर जब जनता ने नीतीश जी को सौंपी थी उस समय राज्य के कुल बजट की आकार मात्र 24000 करोड़ थी. आज 2,15000 करोड़ से अधिक हो चुका है. 2005 से पहले इतने बुरे हालात थे कि पेंशन और वेतन के लिए भी पर्याप्त संसाधन राज्य के पास नहीं थे.

पटना: जदयू का वर्चुअल सम्मेलन सातवें दिन भी चला. पार्टी के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह, विजेंद्र यादव, ललन सिंह और हरिवंश नारायण सिंह ने अपनी-अपनी टीमों के साथ चार-चार विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित किया. शुक्रवार को भी कुल सोलह विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार की सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की.

आरसीपी सिंह का संबोधन
जदयू के वर्चुअल सम्मेलन के सातवें दिन आरसीपी सिंह के नेतृत्व में अमनौर, वैशाली, महुआ और महनार विधानसभा क्षेत्रों को जदयू के मंत्री नीरज कुमार और संतोष कुमार निराला, सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और विधायक अभय कुशवाहा ने संबोधित किया. आरसीपी सिंह ने जदयू कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि जदयू कार्यकर्ता कोरोना पीड़ितों और उनके परिजनों की मदद के लिए आगे आएं. आज पूरा बिहार कोरोना से जंग लड़ रहा है. रोज सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं और 200 से ज्यादा लोगों की मृत्यु भी इस बीमारी से हो चुकी है फिर भी राहत की बात यह है कि लगभग 21000 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

Hudd
जारी रहेगा वर्चुअल सम्मेलन

कोरोना को लेकर सीएम नीतीश संवेदनशील
10,000 से ज्यादा लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इस बीमारी के संक्रमण का दायरा बहुत व्यापक है. इसलिए विशेष सावधानी की जरूरत है. आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस आपदा को लेकर बहुत संवेदनशील हैं. कोरोना से लड़ने के लिए 8538 करोड़ रुपए खर्च कर उन्होंने यह साबित किया है कि राज्य के कोष पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है. वे हर दिन अनुश्रवण कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. वहीं, जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि कोरोना की जांच अनुमंडल स्तर पर शुरू हो चुकी है. 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट आने की व्यवस्था है. अगले सप्ताह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी यह सुविधा उपलब्ध होगी. कोरोना काल में नीतीश कुमार ने जितने कार्य किए हैं वह अपने आप में कीर्तिमान है. हमें उनके कार्यों पर गर्व होना चाहिए.

सांसद ललन सिंह का संबोधन
सांसद ललन सिंह ने चनपटिया, हरसिद्धि, गोविंदगंज और मोतिहारी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता को वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 वर्षों के शासन में जो कहा था वह विकास करके दिखाया. अगले 5 महीने में बिहार के हर घर को नल जल उपलब्ध हो जाएगा., हर घर गली-गली की योजना भी 2020 के दिसंबर माह तक पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य तय किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात निश्चय योजना को संकल्प के साथ पूरा करने का निश्चय किया है. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अद्भुत काम किया है. वर्तमान में पूरे बिहार में 15 मेडिकल कॉलेज का संचालन हो रहा है. हर जिला में इंजिनीरिंग कॉलेज की स्थापना की जा रही है.

महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
वहीं, राज्य के सभी अनुमंडल में पॉलिटेक्निक संस्थान खोलने की योजना पर भी राज्य सरकार काम कर रही है. ललन सिंह ने लालू राबड़ी के शासन को अंधेर नगरी चौपट राजा बताते हुए कहा कि पूरा बिहार बिजली के अभाव में अंधेरे में जीने को मजबूर था. मोतिहारी और बेतिया में अपराध का राज कायम था. अपराधियों के तांडव से पूरे राज्य में आतंक का माहौल कायम था. अपराधी गाड़ियों की खिड़कियों से राइफल निकाल कर चलते थे इससे समाज में भय और आतंक 15 वर्षों में बदस्तूर जारी था. महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल का अस्तित्व समाप्त होने वाला है. ललन सिंह के साथ मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री मदन साहनी, पूर्व सांसद कहकशा प्रवीण ने भी संबोधित किया.

बाढ़ पीड़ितों को मिलेगी 6000 राशि की मदद
मंत्री विजेंद्र यादव ने सहरसा, शिवहर, मधुबन और नौतन विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा पीड़ितों का सर्वाधिक ख्याल नीतीश सरकार रख रही है. मुख्यमंत्री कहते हैं कि खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार है. इसी के तहत उन्होंने बाढ़ प्रभावित परिवारों को 6000 की सहायता और फसल, पशु समान एवं मकान के नुकसान का मुआवजा देने का फैसला किया है. इससे संबंधित राशि सभी के खाते में 1 सप्ताह में चली जाएगी. विजेंद्र यादव ने कहा कि बिहार को 15 साल पहले एक ईमानदार, चरित्रवान और दूरदर्शी नेतृत्व मिला है. जिन्होंने जनता की सेवा को अपना धर्म समझा और सभी क्षेत्रों एवं वर्गों का न्याय के साथ विकास किया है, जबकि राजद के मुख्यमंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की कुर्सी को भ्रष्टाचार से कलंकित करने का काम किया.

उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का संबोधन
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कुशेश्वरस्थान, मोहिउद्दीन नगर, विभूतिपुर और बांका विधानसभा क्षेत्र को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को राज्य में कार्य संस्कृति को पुनः स्थापित करने का श्रेय है. आज बिहार सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है. हरिवंश सिंह ने राज्य में शासन के 2 मॉडलों में अपराध के आंकड़ों का तुलनात्मक विवरण बताते हुए कहा कि, जहां लालू जी के परिवार के शासन में 15 वर्ष को हत्या, नरसंहार और फिरौती के लिए कुख्यात दौर के तौर पर लोग याद करते हैं. वहीं, आज सुशासन है क्योंकि अमन चैन के साथ लोग निर्भीक होकर जीवन यापन कर रहे हैं. मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार के कायाकल्प का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देते हुए कहा कि सत्ता की बागडोर जब जनता ने नीतीश जी को सौंपी थी उस समय राज्य के कुल बजट की आकार मात्र 24000 करोड़ थी. आज 2,15000 करोड़ से अधिक हो चुका है. 2005 से पहले इतने बुरे हालात थे कि पेंशन और वेतन के लिए भी पर्याप्त संसाधन राज्य के पास नहीं थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.