पटनाः जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा वार किया है. मतदान नहीं किए जाने को लेकर तेजस्वी यादव को विपक्ष ने कटघरे में खड़ा कर दिया है. जदयू नेता ने तेजस्वी से नैतिकता के अधार पर इस्तीफे की मांग की है.
हमलावर हुआ जेडीयू
तेजस्वी यादव के क्रियाकलाप को लेकर बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर चौतरफा हमला बोला है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि संविधान बचाओ की यात्रा पर निकलने वाले तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि उन्होंने अपने मत का इस्तेमाल क्यों नहीं किया? नीरज कुमार ने ये भी कहा कि तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा देनी चाहिए.
लालू पर भी साधा निशाना
नीरज कुमार ने लालू यादव पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अपने जमानत के लिए तो लालू यादव अर्जी लगाते हैं. लेकिन तेजस्वी यादव को यह भी बताना चाहिए कि क्या उनके पिता ने मतदान के लिए जमानत की अर्जी लगाई थी? नीरज कुमार ने कहा कि जब वह जमानत के लिए कोर्ट से अर्जी लगा सकते हैं तो फिर वोट देने के लिए कोर्ट में अर्जी देने की जरूरत क्यों नहीं समझी?
परिवार के अन्य सदस्य ने की थी वोटिंग
मालूम हो कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते रविवार को पटना में हुए लोक सभा चुनाव में अपना वोट नहीं डाला. बताया जा रहा था कि चुनाव प्रचार के बाद वह पटना से बाहर चले गए थे. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मिसा भारती और तेज प्रताप ने अपना मतदान राजधानी स्थित वेटनरी कॉलेज परिसर में किया. इसी मामले को लेकर विपक्ष तेजस्वी पर लगातार हमलावर है.