पटना: सिवान के बड़हरिया से पूर्व विधायक और जेडीयू नेता श्याम बहादुर अपने रंगीला अंदाज के कारण हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू की समीक्षा बैठक की. जिसमें विधायकों ने हार के कारणों को बताया. इस दौरान श्याम बहादुर ने शहाबुद्दीन के परिवार वालों को हार का कारण बताया.
'शहाबुद्दीन के परिवार वालों ने फैलाया भ्रम'
श्याम बहादुर ने कहा कि मेरे खिलाफ शहाबुद्दीन के परिवार वालों ने भ्रम फैलाया. लोगों के बीच यह कहा गया कि तेजस्वी यादव की सरकार बनने के बाद शहाबुद्दीन जेल से बाहर आ जाएंगे. मेरा विधानसभा क्षेत्र अल्पसंख्यक बहुल है और इसी कारण लोगों ने मेरे विरोधी को वोट दे दिया.
'अति उत्साहित होने से भी मिली हार'
श्याम बहादुर ने कहा कि अति आत्मविश्वास के कारण भी मेरी हार हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को हार के पीछे की सभी वजह मैंने बता दी है, फिलहाल मुख्यमंत्री सबकी सुन रहे हैं. आगे की रणनीति पर श्याम बहादुर ने कहा कि जो पहले करते थे उसी तरह से जनता के बीच रहेंगे उसमें कोई बदलाव होने वाला नहीं है.
नीतीश कुमार ने लिया फीडबैक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक के बाद राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया था. राज्यपाल ने नीतीश कुमार को नई सरकार के गठन तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने के लिए कहा है. राजभवन से मुख्यमंत्री शाम में पार्टी कार्यालय भी पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी और जेडीयू नेताओं से देर शाम तक मुलाकात की और सभी से फीडबैक लेते रहे.