ETV Bharat / state

दानापुर: वर्चस्व की लड़ाई में जदयू नेता को मारी गोली, हालत गंभीर - Battle for supremacy in danapur

दानापुर के सगुना छोटी हवेली में वर्चस्व की लड़ाई में बदमाशों ने एक जदयू नेता को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घायल नेता को इलाज के लिये सगुना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है.

दानापुर
वर्चस्व की लड़ाई में जदयू नेता को मारी गोली
author img

By

Published : May 30, 2021, 5:10 PM IST

दानापुर: दानापुर के सगुना में बदमाशों ने जदयू नेता (JDU Leader) मोहम्मद अरशद(MD. Arshad) को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी (Shot by criminals ) कर दिया है. अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान JDU नेता को करीब से तीन गोलियां मारी हैं. उन्हें गंभीर जख्मी हालत में सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वर्चस्व की लड़ाई में जदयू नेता को मारी गोली

ये भी पढ़ें: पटना: डकैती की योजना की बना रहे 9 अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद

अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली
बताया जाता है कि दानापुर के सगुना छोटी हवेली में मोहम्मद अरशद हुसैन को बदमाशों ने तीन गोलियां मारी. सूत्रों के मुताबिक पूर्व में भी वर्चस्व और पैसे के लेन-देन को लेकर जमकर मारपीट हुई थी. रविवार को अज्ञात बदमाशों ने अरशद हुसैन पर दिनदहाड़े तीन गोलियां दागी.

'कुछ दिन पहने भी इनके बीच मारपीट की घटना हुई थी. उस समय दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया गया था. घायल अरशद हुसैन भी उस मामले में अभियुक्त है. बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.'- अजित कुमार साहा, थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें:पटना: विधायक दल के नेता की हत्या की नीयत से CPIM कार्यालय पर हमले का आरोप

पांच की तादाद में आए थे हमलावर
घायल अरशद हुसैन के बेटे मोहम्मद इमरान हुसैन ने बताया कि हमलावर पांच की तादाद में आए थे. गोली मारने के बाद जेडीयू नेता को ईंट और पत्थर से भी मारा गया. घरवालों ने इस मामले में 4 लोगों पंचम, विधान राय, संटू राय और विक्की राय पर आरोप लगाया है.

दानापुर: दानापुर के सगुना में बदमाशों ने जदयू नेता (JDU Leader) मोहम्मद अरशद(MD. Arshad) को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी (Shot by criminals ) कर दिया है. अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान JDU नेता को करीब से तीन गोलियां मारी हैं. उन्हें गंभीर जख्मी हालत में सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वर्चस्व की लड़ाई में जदयू नेता को मारी गोली

ये भी पढ़ें: पटना: डकैती की योजना की बना रहे 9 अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद

अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली
बताया जाता है कि दानापुर के सगुना छोटी हवेली में मोहम्मद अरशद हुसैन को बदमाशों ने तीन गोलियां मारी. सूत्रों के मुताबिक पूर्व में भी वर्चस्व और पैसे के लेन-देन को लेकर जमकर मारपीट हुई थी. रविवार को अज्ञात बदमाशों ने अरशद हुसैन पर दिनदहाड़े तीन गोलियां दागी.

'कुछ दिन पहने भी इनके बीच मारपीट की घटना हुई थी. उस समय दोनों तरफ से मामला दर्ज कराया गया था. घायल अरशद हुसैन भी उस मामले में अभियुक्त है. बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.'- अजित कुमार साहा, थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें:पटना: विधायक दल के नेता की हत्या की नीयत से CPIM कार्यालय पर हमले का आरोप

पांच की तादाद में आए थे हमलावर
घायल अरशद हुसैन के बेटे मोहम्मद इमरान हुसैन ने बताया कि हमलावर पांच की तादाद में आए थे. गोली मारने के बाद जेडीयू नेता को ईंट और पत्थर से भी मारा गया. घरवालों ने इस मामले में 4 लोगों पंचम, विधान राय, संटू राय और विक्की राय पर आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.